By: Shikha Mishra

Source: Google

देश के इन 5 शहरों में चाहकर भी नहीं खा सकते नॉनवेज

Source: Google

देश के कुछ शहर ऐसे हैं जहां आप चाहकर भी मांसाहार भोजन नहीं कर सकते. दरअसल धार्मिक स्थलों के चलते यहां सरकार ने ही मांसाहार बैन करके रखा है.

Source: Google

वाराणासी उन शहरों में आता है जहां नॉनवेज बैन है. दरअसल यहां धार्मिक स्थलों और धरोहरों के आसपास मांसाहार और शराब की बिक्री और सेवन पर बैन लगा हुआ है.

Source: Google

ऋषिकेष भी भारत के उन शहरों में से एक हैं जहां मांसाहार पर बैन लगा हुआ है. दरअसल ये एक धार्मिक नगरी है.

Source: Google

राम की नगरी अयोध्या धार्मिक नगरी मानी जाती है, यही वजह है कि यहां मांसाहार बैन है.

Source: Google

कृष्ण की नगरी वृंदावन में नॉनवेज ढूंढने से भी नहीं मिलेगा, दरअसल यहां तीर्थयात्री आते हैं. धार्मिक स्थल होने के चलते यहां नॉनवेज नहीं मिलता.

Source: Google

इसके अलावा तमिलनाडु के शहर मदुरै और गुजरात के पालीताणा में नॉनवेज पूरी तरह बैन है.