By:Shikha Mishra

Source: Google

ऋषिकेश में आप भी करें इन जगहों को एक्सप्लोर

Source: Google

ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में मौजूद एक मशहूर पर्यटन स्थल है. ये उत्तर भारत में हिमालय की तलहटी में स्थित है.

Source: Google

पवित्र मंदिरों, घाटों, शांत आश्रमों और सदाबहार जंगलों से घिरे इस शांत शहर में हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर है.

Source: Google

पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित त्रिवेणी घाट ऋषिकेश का सबसे बड़ा घाट है. त्रिवेणी घाट पर हर शाम 'महा आरती' होती है. त्रिवेणी घाट हिंदू पौराणिक कथाओं में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

Source: Google

बीटल्स आश्रम, जिसे चौरासी कुटी के नाम से भी जाना जाता है, राम झूला से 1 किमी दूर ऋषिकेश के स्वराश्रम क्षेत्र में एक चट्टान पर स्थित है. यह वही आश्रम है जहां 1968 में बीटल्स बैंड ने कुछ समय रहकर ध्यान किया था.

Source: Google

तेरा मंजिल मंदिर को त्र्यंबकेश्वर मंदिर के रूप में भी जाना जाता है, यह ऋषिकेश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है.

Source: Google

शिवपुरी ऋषिकेश की सबसे रोमांचक जगहों में से एक है. शिवपुरी वैसे अपने रिवर राफ्टिंग एक्टिविटी के लिए काफी प्रसिद्ध है.

Source: Google

नीरगढ़ वाटरफाल्स ठंडे पानी की एक सुंदर संकरी धारा है जो घने हरे जंगल के बीच एक चट्टानी इलाके में बहती है.

Source: Google

ऋषिकेश के कुछ लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के साथ-साथ जंपिन हाइट्स भी लोगों के बीच एक मशहूर टूरिस्ट प्लेस बना हुआ है.

Source: Google

कुंजापुरी 1645 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां से आप उत्तर में हिमालय की चोटियां और दक्षिण में ऋषिकेश, हरिद्वार और दून घाटी के मनोरम दृश्य देख सकते हैं.