आपके भी केले जल्दी खराब हो जाते हैं? ये रहे बचाने के 5 उपाय
By- Awanish Tiwari
Source- Google
अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि केले बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं. एक-दो दिन में केले का रंग काला पड़ जाता है. आप भी ये 5 ट्रिक्स अपना सकते हैं.
Source- Google
1.
केले को लंबे समय तक रखने के लिए आप केले के ऊपर के डंठल पर प्लास्टिक या किसी पेपर से रैप कर दें इससे केले जल्दी खराब नहीं होंगे.
Source- Google
2.
केले को खराब होने से बचाने के लिए केले के हैंगर आते हैं आप उनमें केले टांग सकते हैं. इससे केले कई दिनों तक चल सकते हैं.
Source- Google
3.
आप विटामिन सी टैबलेट का भी उपयोग कर सकते हैं. विटामिन सी की टैबलेट को पानी में घोल दें और केले को उसमें भिगोकर रखें. केले सड़ेंगे नहीं.
Source- Google
4.
केले को कभी भी फ्रिज में न रखें. आपको इन्हें साधारण कमरे के तापमान में स्टोर करना है.
Source- Google
5.
केले को खराब होने से बचाने के लिए इन्हें वैक्स पेपर से ढककर रख दें. ऐसा करने से केले कई दिन तक फ्रेश रहेंगे.
Source- Google