भारत में कहां कहां है सोने की खदान, कौन-सा देश निकालता है सबसे ज्यादा सोना

Source- Google

By- Awanish Tiwari

भारतीय महिलाओं के पास 21 हजार टन सोना है. यह मात्रा सबसे ज्यादा है और दुनिया के टॉप पांच बैंकों के पास भी इतना सोना रिजर्व नहीं है.

Source- Google

भारत में सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन कर्नाटक राज्य में होता है. यहां कोलार एहुट्टी और उटी नामक खानों से भारी मात्रा में सोना निकाला जाता है.

Source- Google

इसके अलावा आंध्र प्रदेश के हीराबुद्दीनी और झारखंड के केंदरुकोचा की खानों से सोना निकाला जाता है.

Source- Google

सोना आमतौर पर सिल्वर के साथ मिश्र धातु के रूप में पाया जाता है. ये कैलेवराइट, सिल्वेनाइट, पेटजाइट और क्रेनराइट अयस्कों के रूप में भी मिलता है.

Source- Google

इन खदानों के जरिए भारत हर साल 774 टन सोने की खपत की तुलना में करीब 1.6 टन सोने का उत्पादन करता है.

Source- Google

वहीं पूरी दुनिया में हर साल 3 हजार टन सोना निकाला जाता है. चीन में सबसे ज्यादा सोना निकाला जाता है.

Source- Google