भारत में कहां कहां है सोने की खदान, कौन-सा देश निकालता है सबसे ज्यादा सोना
Source- Google
By- Awanish Tiwari
भारतीय महिलाओं के पास
21 हजार टन सोना है
. यह मात्रा सबसे ज्यादा है और दुनिया के टॉप पांच बैंकों के पास भी इतना सोना रिजर्व नहीं है.
Source- Google
भारत में सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन
कर्नाटक
राज्य में होता है. यहां
कोलार एहुट्टी
और
उटी
नामक खानों से भारी मात्रा में सोना निकाला जाता है.
Source- Google
इसके अलावा आंध्र प्रदेश के
हीराबुद्दीनी
और झारखंड के
केंदरुकोचा
की खानों से सोना निकाला जाता है.
Source- Google
सोना आमतौर पर सिल्वर के साथ
मिश्र धातु
के रूप में पाया जाता है. ये कैलेवराइट, सिल्वेनाइट, पेटजाइट और क्रेनराइट अयस्कों के रूप में भी मिलता है.
Source- Google
इन खदानों के जरिए भारत हर साल 774 टन सोने की खपत की तुलना में करीब 1.6 टन सोने का उत्पादन करता है.
Source- Google
वहीं पूरी दुनिया में हर साल 3 हजार टन सोना निकाला जाता है. चीन में सबसे ज्यादा सोना निकाला जाता है.
Source- Google