इन महीनों में होता है सांपों का जन्म, जानें कितने दिनों में विषैले हो जाते हैं इनके दांत

By- Awanish Tiwari

Source- Google

अक्टूबर नवंबर के महीने में सांप अंडे देते हैं. अंडो की संख्या 240 तक होती है. इनमें से थोड़े-थोड़े अंडे मादा सांप प्रतिदिन खुद ही खाने लगती है.

Source- Google

नागिन जब अंडे देती है तो पहले अंडो का चौड़ा बेस बनाती है और फिर पहाड़ की तरह एक के ऊपर एक के क्रम में अंडे देती है.

Source- Google

जब वह अपने अंडे खुद ही खाने लगती है तो अंडे खाने के क्रम में जो अंडे इधर-उधर लुढ़क जाते हैं, उन बचे हुए अंडों से ही कुछ सांप उत्पन्न होते हैं.

Source- Google

स्वर्ण के समान पीली आभावाले अंडों से नर सांप निकलता है. लंबी धारीदार रेखाओं वाले अंडों से नागिन का जन्म होता है.

Source- Google

अंडे से निकलने के 7 दिन के अंदर सपोलों का रंग काला हो जाता है.

Source- Google

अगले सात दिनों में इनके विष वाले दांत निकल आते हैं और 21 दिन के अंदर इन दांतों में विष आ जाता है.

Source- Google

जन्म के 25 दिनों के भीतर ये इतने विषैले हो जाते हैं कि किसी जान ले लें.

Source- Google