By: Shikha Mishra

Source: Google

किसी जन्नत से कम नहीं है गोवा का दूध सागर

Source: Google

कई लोगो को घुमने का काफी शौक होता है. तो वह नई-नई जगहो पर जाना पसंद करते है. तो ऐसे में आप ये फेमस वॉटरफॉल देखने भी जा सकते है.

Source: Google

यह फेमस वाटरफॉल गोवा में है. मानसून सीजन में सिक्योरिटी के लिए दूधसागर वाटरफॉल को बंद कर दिया जाता है, जिसे ओक्टबर में दुबारा खोल दिया जाता है.

Source: Google

इस झरने में 320 मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता है. दूधसागर वाटरफॉल गोवा और कर्नाटक की सीमा पर है.

Source: Google

दूधसागर झरना पणजी से 60 किलोमीटर की दूरी पर है. इस झरने को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते है़. जब इस झरने का पानी ऊंचाई से नीचे गिरता है.

Source: Google

ऐसा प्रतीत होता है जैसे पानी की जगह ऊंचाई से दूध नीचे गिर रहा हो, तभी इस वाटरफॉल का नाम दूधसागर झरना रखा गया.

Source: Google

यह भारत के सबसे ऊंचे झरनों में शामिल हैं. मांडोवी नदी पर बना यह झरना जब ऊंचाई से गिरता है तो सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देता है.