By: Shikha Mishra

Source: Google

भारत के 5 सबसे लंबा पुल कौन-सा है?

Source: Google

आज हम आपको देश के सबसे बड़े और खूबसूरत पुलों के बारे में बताने वाले हैं. इन पुलों के बारे में जानकर आप हैरान भी हो सकते हैं, क्योंकि इनमें कोई पुल बेहद लंबा तो कोई बेहद अनोखा है.

Source: Google

भूपेन हजारिका सेतु भारत का सबसे लंबा पुल है. इस पुल की लंबाई 9.15 किलोमीटर और चौड़ाई 12.9 मीटर है.

Source: Google

बिहार के पटना जिले में गंगा नदी पर बना महात्मा गांधी सेतु पटना से हाजीपुर को जोड़ता है. ये 18,860 फीट ऊंचा और 5,750 मीटर लंबा यह पुल भारत का दूसरा सबसे लंबा पुल है.

Source: Google

बांद्रा सी लिंक ब्रिज बांद्रा को मुंबई के पश्चिमी उपनगरों से जोड़ता है. ये वर्ली सी लिंक पुल 5.6 किलोमीटर लंबा 8 ट्रैफिक लेन वाला पुल है.

Source: Google

डिब्रूगढ़ और धेमाजी जिलों को जोड़ने वाला बोगीबील पुल भारत का सबसे लंबा रेल-सह-सड़क पुल है. ब्रह्मपुत्र नदी पर बने इस पुल की लंबाई 4.94 किमी है.

Source: Google

विक्रमशिला सेतु भारत का पांचवा सबसे लंबा पुल है. यह पुल बिहार के भागलपुर जिले में गंगा नदी पर बना हुआ है. इसकी लम्बाई 4700 मीटर है. यह NH 80 और NH 31 को आपस में जोड़ता है.