खुल गया भारत में पहला Apple स्टोर, 5 प्वाइंट्स में जानें सबकुछ

By- Awanish Tiwari

Source- Google

iPhone निर्माता कंपनी Apple का पहला स्टोर भारत में खुल गया है. इसे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के Jio वर्ल्ड ड्राइव मॉल में Apple BKC नाम से खोला गया है.

Source- Google

यह स्टोर भारत में इस कंपनी के 25 साल पूरे होने की खुशी में खोला गया है. इसका दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में खुलने वाला है.

Source- Google

मुंबई में खोले गए आउटलेट को काले और पीले रंग में तैयार किया गया है जो कि मुंबई की फेमस टैक्सी से प्रेरित है.

Source- Google

स्टोर के छत में 1,000 टाइलें हैं और प्रत्येक टाइल को लकड़ी के 408 टुकड़ों से बनाया गया है, जिससे 31 मॉड्यूल बनते हैं.

Source- Google

Apple BKC ने स्टोर संचालन के लिए सौर सरणी का इस्तेमाल किया है. इसमें जीवाश्म ईंधन का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

Source- Google

यहां दो पत्थर की दीवारें भी हैं, जिसके स्टोन को खास राजस्थान से लाया गया है. साथ ही Apple BKC में 100 सदस्यीय टीम को रखा गया है, जो 18 भारतीय भाषाएं बोल सकते हैं.

Source- Google