मगरमच्छ के 4 पेट और 24 दांत होते हैं, जानें 10 मजेदार तथ्य

By- Awanish Tiwari

Source- Google

मगरमच्छ धरती के प्राचीनतम जीवों में से एक हैं. ये डायनासोर के समय से अस्तित्व में हैं.

Source- Google

मगरमच्छ के 24 दांत होते है. इसका जबड़ा भी बहुत मजबूत होता है. फिर भी ये अपने शिकार को चबाने के बजाए निगलना पसंद करते हैं.

Source- Google

मगरमच्छ अपनी जीभ न तो हिला सकता है, न ही मुंह एक बाहर निकाल सकता है.

Source- Google

मगरमच्छ के चार पेट होते हैं, जहां वह शिकार को तोड़-मरोड़कर पहुंचाता है. 

Source- Google

मगरमच्छ की दृष्टि तीव्र होती है. रात में इनकी दृष्टि दिन के अपेक्षा और बेहतर होती है.

Source- Google

मगरमच्छ की एक अनोखी बात यह है कि यह अपनी एक आंख खोलकर सो सकता है.

Source- Google

वहीं, ज्यादातर मगरमच्छ अपना मुँह खोलकर सोते हैं.

Source- Google

जंगल में रहने वाले मगरमच्छ 30 से 50 साल जबकि पानी में रहने वाले मगरमच्छ 80 साल तक जीवित रहते हैं.

Source- Google

प्राचीन मिश्र के निवासी मगरमच्छ के गोबर का इस्तेमाल गर्भनिरोधक के रूप में करते थे.

Source- Google

मगरमच्छ के जबड़े की पकड़ से बचने के लिए उसकी आँखों को अपने अंगूठे से दबायें. वह आपको तुरंत छोड़ देगा.

Source- Google