दुनिया के
5 सबसे अनोखे फूल
, एक है बुद्ध के जन्म से पहले का
source- Google
By- Awanish Tiwari
1. स्नेक हेड फ्रिटिलरी:
यह दुर्लभ जंगली फूल अब नजर नहीं आता. इसकी पंखुड़ियां सांप की खाल के समान दिखती है.
source- Google
2. साइप्रिपेडियम कैलकेलस:
पीले और जामुनी रंग वाला ये फूल इतना दुर्लभ है कि इसकी एक डाली 5 हजार अमेरिकी डॉलर और 3,35,749 रुपये में मिलती है.
source- Google
3. Corpse Flower:
इसे लाश फूल कहा जाता है. यह 3 फीट चौड़ा होता है और इसमें कोई तना या पत्तियां दिखाई नहीं देती हैं.
source- Google
4.Ghost Orchid:
इसे 20 साल पहले विलुप्त घोषित कर दिया गया था. इसकी जड़े इसके फूलों को पोषण देती हैं.
source- Google
5. Buddhist Udumbara:
यह फूल बुद्ध के जन्म से पहले आखिरी बार खिला था. उसके बाद फिर कभी दिखाई नहीं दिया. अब पिछले 20 वर्षों से यह फिर से दिख रहा है.
source- Google