दुनिया की 5 सबसे महंगी चीजें, 1 ग्राम की कीमत में आ जाएंगे 100 देश

By- Awanish Tiwari

Source- Google

इसका मुख्य स्रोत तंजानिया में है. ये इतना दुर्लभ है कि अब तक जितने खोजे गए हैं उनको एक प्याली में रखा जाए तो सिर्फ आधी प्याली भरेगी.

Source- Google

5. टैफिट स्टोन

इसके एक ग्राम की कीमत 20,000 डॉलर यानी करीब 14 लाख रुपये है.

Source- Google

यह सुपर हेवी हाइड्रोजन है. दुनिया की चौथी सबसे महंगी वस्तुओं में से एक है. इसके एक ग्राम की कीमत 30,000 पाउंड यानी करीब साढ़े 26 लाख रुपये है.

Source- Google

4. ट्राइटियम

हीरा के बारे में लगभग सब जानते हैं. इसके एक ग्राम की कीमत 55,000 डॉलर से लेकर 1,08,000 डॉलर तक यानी 38 लाख से लेकर 75 लाख रुपये तक हो सकती है.

Source- Google

3. हीरा

कैलिफॉर्नियम के एक ग्राम की कीमत 1 करोड़ से 2.7 करोड़ डॉलर तक यानी करीब साढ़े 7 करोड़ से लेकर 19 करोड़ रुपये तक होती है

Source- Google

2. कैलिफॉर्नियम-252

इसका इस्तेमाल न्यूक्लियर रिएक्टर और सर्वाईकल कैंसर के इलाज में भी होता है.

Source- Google

एंटीमैटर दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ है.  नासा के अनुसार, 1 ग्राम एंटीमैटर बनाने में करीब 43 लाख अरब रुपये लगते हैं. इतने रुपये में साढ़े 9 लाख किलो सोना आ सकता है.

Source- Google

1. एंटीमैटर

इसे बनाना मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव है. वैज्ञानिक जानकारियों के अनुसार, तमाम कोशिशों के बावजूद इसके सिर्फ 309 एटम ही बनाए जा सके हैं.

Source- Google