इंडियन आर्मी की इन 5 सबसे खतरनाक रेजिमेंट्स से कांपते हैं दुश्मन
Source- Google
By- Awanish Tiwari
गोरखा बटालियन को देश का सबसे खतरनाक रेजिमेंट माना जाता है. इसके लड़ाके दुश्मनों पर रहम नहीं खाते हैं. 1815 में इसका गठन हुआ था.
Source- Google
राजपूत रेजिमेंट का गठन 1940 में हुआ. इसी रेजिमेंट ने कारगिल युद्ध के दौरान तोलोइंग जैसे पहाड़ी पर तिरंगा फहराया था.
Source- Google
पैराशूट रेजिमेंट इंडियन आर्मी की सबसे खूंखार रेजिमेंट है. इसी रेजिमेंट ने कारगिल युद्ध में मुश्कोह घाटी को फतह किया था.
Source- Google
1945 में बिहार रेजिमेंट की स्थापना हुई थी. 1971 में पाकिस्तान तो 2020 में गलवान में बिहार रेजिमेंट के जवानों ने चीन के छक्के छुड़ाए थे.
Source- Google
कुमाऊं रेजिमेंट की स्थापना 1794 में हुई थी. पहला परमवीर चक्र देने वाला रेजिमेंट कुमाऊं रेजिमेंट है. ऑपरेशन मेघदूत के तहत इसी रेजिमेंट ने सियाचीन में तिरंगा फहराया था.