चाणक्य के ये 5 विचार हमेशा के लिए बदल देंगे आपकी जिंदगी
Source- Google
By- Awanish Tiwari
1. चाणक्य ने हमेशा मूर्खों से विवाद या बहस न करने की सलाह दी थी. मूर्ख बिना किसी तर्क के साथ विवाद करते हैं और आपके समय की हानि करते हैं.
Source- Google
2. जो भी इंसान अपनी कमियों को अपने तक रखता है, वह ऊंचाई प्राप्त करता है. चाणक्य ने इंसान को अपनी कमजोरी या कमियों को किसी के सामने रखने से मना किया है.
Source- Google
3. धन संचय करना हर किसी के लिए जरूरी है. चाणक्य ने कहा था कि कुबेर भी अपने आय से ज्यादा खर्च करेंगे तो वह कंगाल हो जाएंगे.
Source- Google
4. आचार्य चाणक्य ने बदनामी से डरने को कहा है. वो कहते थे कि अपमानित होकर जीने से मरना अच्छा है.
Source- Google
5. चाणक्य ने कहा था कि जिस इंसान ने अपने जीवन में आलस्य का त्याग नहीं किया वह कभी भी जीवन में सफल नहीं हो सकता है.