By: Shikha Mishra

Source: Google

पवित्र शहर अमृतसर के 5 आकर्षण केंद्र

Source: Google

अमृतसर सिखों के सबसे पवित्र शहरों में से एक है. तो चलिए आपको अमृतसर के कुछ आकर्षण केंद्र के बारे में बताते है.

Source: Google

अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में स्थित, विरासत हवेली नानाशाखी ईंटों से बनी 250 साल पुरानी इमारत है. 

Source: Google

खैर-उद-दीन मस्जिद वह जगह है जहां शाह अताउल्लाह बुखारी ने सबसे पहले ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाज उठाई थी. 

Source: Google

इनके अलावा गोविंदगढ़ किला महाराजा रणजीत सिंह जी के शौर्य की याद दिलाता है.

Source: Google

रामबाग गार्डन महाराजा रणजीत सिंह जी के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को प्रदर्शित करता है.

Source: Google

खालसा कॉलेज की बिल्डिंग अमृतसर के सबसे सुन्दर कोम्प्लेस मे आती है. इसका डिजाईन एंड आर्ट बेहद खूबसूरत है. साथ ही इसके लॉन मे कई सारे गुम्बाद भी हैं.