धरती से विलुप्त हो चुके हैं ये 5 खूबसूरत जीव

By- Awanish Tiwari

Source- Google

कैस्पियन टाइगर: इन्हें 1970 में ही विलुप्त मान लिया गया था. लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा 2003 में की गई थी. 

Source- Google

वेस्ट अफ्रीकन ब्लैक राइनोसेरोस: इसे आखिरी बार 2011 में देखा गया था. पश्चिमी अफ्रीका में पाया जाने वाला काले रंग का गैंडा था.

Source- Google

तस्मानियन टाइगर: ये आगे से भेड़िये की तरह दिखते थे, जबकि शरीर के पिछले हिस्से पर बाघों जैसी पट्टियां बनी होती थी. इन्हें आखिरी बार 1936 में देखा गया था.

Source- Google

सिलिकन वूल्फ: यह ग्रे वूल्फ की एक उप-प्रजाति थी, जो 1924 में खत्म हो गई. ये सिसली और उसके आसपास 21,500 सालों से रह रहे थे. लेकिन 20वीं सदी में विलुप्त हो गए. 

Source- Google

जैपनीज सी लायन: इंसानों ने इनका शिकार धड़ल्ले से किया, जिसके कारण इनकी संख्या कम होती चली गई. आखिरी बार इन्हें 1970 में देखा गया था.

Source- Google