By: Shikha Mishra

Source: Google

दुनिया का अकेला देश जहां नहीं होते मच्छर

Source: Google

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश हो जहां मच्छर नहीं होते. लेकिन हम आपको दुनिया का एक ऐसा देश के बारें में बताएंगे जहां मच्छर एक भी मच्छर नहीं होते हैं.

Source: Google

दुनिया का एक ही देश है, जहां ये मच्छर नहीं मिलते, इसे छोड़कर हर जगह होते हैं. इस देश का नाम आइसलैंड हैं.

Source: Google

आइसलैंड दुनिया का अकेला देश है जो मच्छर-मुक्त है. और कोई भी वास्तव में नहीं जानता कि ऐसा क्यों है.

Source: Google

यह अंटार्कटिका जितना ठंडा नहीं है. न ही आइसलैंड में तालाबों और झीलों की कमी है, जहां मच्छरों को प्रजनन करना पसंद है.

Source: Google

आइसलैंड के पड़ोसियों – नॉर्वे, डेनमार्क, स्कॉटलैंड, यहां तक कि ग्रीनलैंड में भी मच्छर पनपते हैं.

Source: Google

तो कह सकते हैं कि ये एक रहस्य है कि आइसलैंड में मच्छर क्यों नहीं हैं. वैसे आपको बता दें कि मच्छर दुनिया में 30 मिलियन वर्ष से अधिक पुराने हैं. दुनियाभर में इनकी 3,500 से अधिक प्रजातियां हैं.