रणबीर और कंगना के बीच किस बात की है लड़ाई, क्यों हर बार रणबीर को निशाने पर लेती हैं कंगना, जानिए यहां

Kangana vs Ranbir, why does Kangana target Ranbir every time?
Source: Google

बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत से पंगा लेने से पूरा बॉलीवुड डरता है। हर कोई कंगना से दूरी बनाकर रखता है ताकि उनकी पोल न खुल जाए। हालांकि, बॉलीवुड का प्लेबॉय कहा जाने वाला एक्टर कंगना से नहीं बच सका। कंगना ने उस एक्टर का करियर बर्बाद करने की ठान ली थी। कंगना उस एक्टर के पीछे इस कदर पड़ गयी थीं कि जब भी एक्टर कोई बयान देते तो वो उसे मुद्दा बना देती थीं। दरअसल, ये सब एक पोस्ट से शुरू होता है, कुछ समय पहले ही कंगना रनौत ने एक के बाद एक पोस्ट कर कई सेलिब्रिटीज पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में एक सुपरस्टार है जो उन्हें डेट करना चाहता है। कंगना के मुताबिक, उस एक्टर ने उनसे कई बार संपर्क किया। वह एक्टर कंगना के घर तक आया था। वह उन्हें कई नंबरों से कॉल और मैसेज करता था। कंगना के मुताबिक, उन्होंने उस एक्टर को मुंह पर मना कर दिया था, फिर भी वो पीछे पड़ा रहा। वो एक्टर अपनी शादी से भी खुश नहीं था। खबरों की मानें तो वह एक्टर कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर थे। आइए आपको बताते हैं रणबीर और कंगना के विवाद की पूरी कहानी।

और पढ़ें: Arijit Singh Birthday: कभी सिंगिंग रियलिटी शो ने दिखाया था बाहर का रास्ता, आज म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं अरिजीत सिंह

कंगना के लव अफेयर

कंगना ने अब तक आदित्य पंचोली, ऋतिक रोशन से लेकर अजय देवगन तक कई एक्टर्स को डेट किया है, हालांकि उनकी डेटिंग लाइफ में एक नाम भी शामिल है, जिसका खुलासा खुद कंगना ने अपने पोस्ट में किया था। कंगना ने एक और पोस्ट कर लिखा, ‘एक सुपरस्टार हैं, जिन्हें एक वुमेनाइजर के तौर पर जाना जाता है, उन्होंने मुझे अप्रोच किया था। वो मेरे घर आए थे, और मुझे डेट करने की मिन्नत करने लगे थे। उन्होंने इस मुलाकात को सीक्रेट रखनी की रिक्वेस्ट की थी। मैंने उनसे पूछा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें एक फिल्म करने के लिए एक पापा की परी को डेट करना पड़ा जिससे वो प्यार तक नहीं करते थे। मैं उनके साथ सहज नहीं थी इसलिए सिचुएशन को देखते हुए मना कर दिया। उस एक्टर ने मुझसे यहां तक कह दिया कि उसने सिर्फ फिल्म प्रमोशन के लिए शादी और बच्चा किया। उसने कई नंबरों से मुझे कॉल किया। परेशान होने पर मैंने उन्हें ब्लॉक कर दिया। मुझे आभास हुआ कि उन्होंने मेरी डिवाइसेज भी हैक करा दी थी। मैं बिल्कुल चौंक गई थी। कोई इतना अनैतिक और भ्रष्ट कैसे हो सकता है। ये लोग आदमी नहीं बल्कि राक्षस हैं। इसलिए मैंने सोचा कि ऐसे लोगों को बर्बाद कर दूंगी।’

कंगना की पोस्ट से साफ था कि वह रणबीर कपूर के बारे में बात कर रही थीं। हालांकि, जब रणबीर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे फर्जी बताते हुए कंगना से दूरी बना ली। रणबीर ने कभी भी कंगना को लेकर कोई बयान नहीं दिया। लेकिन कंगना अपनी हर बात में रणबीर का नाम जरूर घसीटती थीं।

कंगना रनौत ने एनिमल पर कसा तंज

फिल्म एनिमल को लेकर भी कंगना ने रणबीर को आड़े हाथों लिया था। वहीं जब फिल्म रामायण के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम सामने आया और ये बात कंगना रनौत को बिल्कुल पसंद नहीं आई तो हुआ ये कि हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस ने खुलकर अपनी राय रखी और उन्होंने रणबीर कपूर पर निशाना साधा और उन्हें ‘ड्रग एडिक्ट’ और ‘वुमेनाइज़र’ बताया। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का असल जिंदगी में आचरण खराब हो उसे भगवान राम का किरदार नहीं निभाना चाहिए।

वैसे तो कंगना अक्सर रणबीर को ट्रोल करती नजर आती थीं, लेकिन रणबीर आज तक कंगना को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। रणबीर ने न तो कंगना को डेट करने की बात कबूली और न ही एक्ट्रेस को जवाब देने की कोशिश की। हालांकि ये दोनों ही जानते हैं कि इनके बीच क्या खिचड़ी पक रही है।

और पढ़ें: जानें कैसे दलित समुदाय से निकलकर सिंगिंग इंडस्ट्री के बादशाह बनें दलेर मेहंदी  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here