भोजपुरी इंडस्ट्री के ये कलाकार भी मानते हैं छठ का त्यौहार

भोजपुरी इंडस्ट्री के ये कलाकार भी मानते हैं छठ का त्यौहार

Chhath 2022: पवन सिंह से लेकर रतन राजपुर समेत ये सितारे करते हैं छठी मैया  की पूजा

भारत देश में दिवाली के बाद छठ पूजा का त्यौहार मनाया जाता है और ये त्यौहार बिहार के लोगों का सबसे बड़ा त्यौहार है. वहीं 4 दिन तक मनाए जाने वाले इस त्यौहार की शुरुआत हो चुकी है. वहीं इस बीच भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने कई ऐसे कलाकार हैं इस पावन पर्व को मनाते हैं.

Also Read-सरोगेट माँ बनी एक्ट्रेस सामंथा, अब सच सामने लाने और अपने बच्चे को बचाने के लिए लड़ती हुई आएंगी नजर.

भोजपुरी इंडस्ट्री के ये कलाकार मानते हैं छठ का त्यौहार, डूबते और उगते सूर्य को देते हैं अर्ध्य

 पवन सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार पवन सिंह भी छठ पर्व में गहरी आस्था रखते हैं.  पवन सिंह छठ का त्योहरा मानते हैं और इस पर्व के दौरान वो डूबते और उगते सूर्य को अर्ध्य देते हैं.

अक्षरा सिंह

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह जो बिहार से ताल्लुक रखती हैं वो भी छठ का त्यौहार मानती है. ये एक्ट्रेस हर साल अपने पूरे परिवार के साथ छठ पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाती है साथ ही ये एक्ट्रेस छठ के मौके पर अपने नए-नए गाने भी रिलीज करती हैं.

मोनालिसा

बिग बॉस में नजर आने वाले भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मोनालिसा भी छठ पर्व मनाती हैं. बिग बोस में आने के बाद उन्हें फेम मिला जिसके बाद वो अब भोजपुरी इंडस्ट्री से ज्यादा टीवी पर नजर आती हैं. वहीं टीवी पर काम करने के बाद भी मोनालिसा अपने कल्चर को नहीं भूली है और वो  हर साल छठ पर्व मनाती हैं.

मनोज तिवारी

बीजेपी नेता और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी छठ पूजा मानते हैं वो राजनीती और और कई सारे काम को दूर रखकर इस खास पर्व को मानते हैं और छठी मैया की पूजा करते हैं.

रतन राजपूत

कई समय से छोटे परदे से गायब टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत अपने कल्चर को फॉलो करती है और अभी भी छठ का पर्व मानती है, वो छठ के मौके पर हमेशा खास तैयारियां करती हैं और छठ के त्यौहार को अपनों के साथ सेलिब्रेट करती है.

Also Read- Bigg Boss 16 के क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक हुए नॉमिनेट, अब घर से होंगे से बेघर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here