खत्म हुआ KBC का सफ़र, अब शो में नजर नहीं आएंगे अमिताभ बच्चन

खत्म हुआ KBC का सफ़र, अब शो में नजर नहीं आएंगे अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति शो होगा ऑफएयर 

टॉप रिलयलिटी कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati Latest Episode) अब ऑफएयर  (OffAir) हो जायेगा यानि कि अब इस शो का ये सीजन खत्म होने वाला है जिसके बाद अब अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) इस शो के जरिये नजर नहीं आयेंगे. 

Also Read- बिग बॉस के घर में अब्दु के साथ किया गया भद्दा मजाक, सलमान खान से करी गयी क्लास लगाने की डिमांड.

बिग बी ने दी शो ऑफएयर होने की जानकारी 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC) ने हाल ही में अपने ब्लॉग में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के ऑफएय़र होने का सूचना दी. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Kau Banega Crorepati) ने अपने ब्लॉग में लिखा, कि केबीसी के दिन खत्म होने वाले हैं, लेकिन उम्मीद है कि हम सब जल्द ही फिर से एक साथ होंगे।

2000 में शुरू किया था KBC का सफ़र 

अमिताभ बच्चन केबीसी (Amitabh Bachchan KBC 14) को सालों से होस्ट कर रहे हैं. इस शो की शुरुआत सन् 2000 में हुई थी. हालांकि शो का सिर्फ तीसरा सीजन सुपरस्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया था। लेकिन इसके बाद तभी से लगातार अमितभ बच्चन ही इस शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. केबीसी में अमिताभ बच्चन सिर्फ गेम नहीं खेलते हैं, वह भावनात्क रूप से कंटेस्टेंट्स के साथ जुड़ भी जाते हैं और कई बार अपने  पुराने दिनों के किस्से-कहानी सुनाकर दर्शकों का मनोरंजन भी करते दिखाई देते हैं.

अमिताभ और KBC ले फैन्स हुए निराश 

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘शो में आए ऐसे सभी लोगों के साथ बात करना उनका सौभाग्य रहा है जो इस शो से जुड़े। ऐसे लोगों से उन्होंने बहुत सारी जानकारी और ज्ञान हासिल किया है। साथ ही इस शो को होस्ट करना उन्होंने अपनी जिम्मेदारी यानी ड्यूटी बताई है और इसके साथ ही वो इसे पूरा करने के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं।’ बिग बी के इस ब्लॉग ने उनके और केबीसी के फैंस को काफी निराश कर दिया है।

शो से जुडी है खास यादें  

सालों से इस शो को होस्ट करते आ रहे अमिताभ बच्चन का इस शो से खास जुड़ाव है. इस शो से उनकी कई अच्छी और भावुक कर देने वाली यादें जुड़ी हुई हैं। ऐसे में इसके सीजन का खत्म होना उन्हें काफी इमोशनल कर रहा है। 

अगले सीजन को लेकर सस्पेंस 

जब भी केबीसी का शो ऑफएयर होता है तब इस शो के अगले सीजन को लेकर सस्पेंस शुरू हो जाता है. सस्पेंस इस बात का इस शो का अगला सीजन आएगा की नाही साथ ही इस बात को लेकर भी सस्पेंस रहता है कि अमिताभ बच्चन इस शो में नजर आएंगे की नहीं. दरअसल, बिग बी 80 साल के हो चुके हैं। वहीं फैंस को बिग बी उम्र को देखते हुए ऐसा भी लग रहा है कि शायद अब वो इस शो के अगले सीजन को होस्ट ना करें।, लेकिन सवाल यह भी उठता है कि अमिताभ बच्चन नहीं तो फिर कौन इस शो को होस्ट करेगा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here