सीरियल में शादी के लिए बेकरार पोपटलाल की कैसी है रियल लाइफ? यहां जानिए उससे जुड़े कुछ खास बातें

By Ruchi Mehra | Posted on 11th Apr 2021 | छोटा पर्दा
popatlal, shyam pathak

तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे का सबसे मशहूर कॉमेडी शो है। पिछले कई सालों से ये सीरियल लोगों को मनोरंजन करता आ रहा है। सीरियल का हर किरदार एक दूसरे से अलग और एंटरटेनिंग है। इसमें पत्रकार पोपटलाल के किरदार भी काफी हटके है। अक्सर ही पोपटलाल शादी को लेकर तड़पते हुए शो में नजर आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीरियल में अपनी शादी को लेकर यूं बेकरार रहने वाले पोपटलाल की रियल जिंदगी कैसी है? नहीं, तो आइए आज हम आपको उनकी रियल लाइफ से जुड़े कुछ पहलूओं के बारे में आपको बताते हैं...

एक्टिंग थी पसंद, छोड़ दी पढ़ाई

तारक मेहता में पोपटलाल का किरदार श्याम पाठक निभाते हुए हम सभी को नजर आते हैं। उन्होनें इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया में एडमिशन लिया, लेकिन एक्टिंग में उनको काफी इंटरेस्ट था। जिसके चलते श्याम ने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया।

ऐसी है पोपटलाल की शादीशुदा लाइफ

तारक मेहता सीरियल में भले ही पोपटलाल की उम्र काफी हो गई हो और उनको लाइफ पार्टनर नहीं मिल रहा हो। लेकिन रियल लाइफ में उनकी शादीशुदा हो चुकी है। जब श्याम पाठक एक्टिंग सीख रहे थे, तब उनकी मुलाकात रेशमी से हुई। दोनों पहले दोस्त बने और फिर से दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई। जिसके बाद श्याम ने रेशमी को अपना लाइफ पार्टनर चुन लिया। दोनों के तीन बच्चे बेटा पार्थ, बेटी नियति और सबसे छोटा बेटा शिवम पाठक है।

एक इंटरव्यू में श्याम ने बताया था कि उनको पार्टी, शॉपिंग और घूमना-फिरना काफी पसंद है। वो परिवार के साथ समय बिताना भी खूब पसंद करते हैं।

एक एपिसोड के इतने पैसे लेते हैं पोपटलाल

बात अगर श्याम की कमाई की करें तो उनकी अधिकतर इनकम सीरियल, एड और ब्रांड प्रमोशन के जरिए ही होती है। वो तारक मेहता के एक एपिसोड के लिए 60 हजार रुपये की फीस लेते हैं। इसके अलावा श्याम पाठक के पास लग्जरी गाड़ी भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्याम के पास 50 लाख के करीब रुपये की मर्सिडीज कार और टोयटो इनोवा क्रिस्टा कार है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्याम पाठक के पास करीब 15 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

Ruchi Mehra
Ruchi Mehra
रूचि एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रूचि पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रूचि को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 3 साल का अनुभव है। रुचि नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.