ऋषि सिंह: पैदा होते ही जिसे मां ने छोड़ा, इंडियन आइडल से बना रातोंरात स्टार…

ऋषि सिंह: पैदा होते ही जिसे मां ने छोड़ा, इंडियन आइडल से बना रातोंरात स्टार…

सिंगिंग शो इंडियन आइडल का तहरवां सीजन इस समय चल रहा है और इसको काफी पसंद भी किया जा रहा है. ऑडिशन राउंड से लेकर अब तक में,  कंटेस्टेंट्स की गायकी को सराहा जा रहा है और उनके वीडियोज भी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक कंटेस्टेंट अयोध्या के ऋषि सिंह (Indian Idol 13 Rishi Singh) हैं.

ऋषि सिंह को ऑडिशन्स के समय से ही बहुत पसंद किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि वो प्लेबैक सिंगिंग के लिए तैयार हैं. हाल ही में आए एक एपिसोड में ऋषि सिंह ने यह खुलासा किया कि उनके साथ बचपन में उनकी मां ने भी बहुत बड़ा धोखा किया और वो काफी सदमे में थे. उन्होंने सबके सामने, स्टेज पर रोते हुए कहा, ‘मैं मर रहा होता अगर..’

सिंगर के सामने हुआ बड़ा खुलासा 

अयोध्या के रहने वाले ऋषि के पेरेंट्स शो का पहली बार हिस्सा बने थे. रियलिटी शो में खुलासा हुआ कि जिन मां-बाप ने बचपन से ऋषि को पाल-पोसकर बड़ा किया है, वो सिंगर के असली माँ बाप नहीं बल्कि सौतले हैं. ऋषि उनके गोद लिए बेटे हैं. ऋषि को ये बात हाल फिलहाल में मालूम चली है.

ALSO READ: ‘आईएस पोते के आईपीएस दादा-दादी ने भूख से परेशान होकर किया सुसाइड, क्या ऐसे मिलती है IAS ऑफिसर्स को ट्रेनिंग?

जब वे इंडियन आइडल से गोल्डन माइक लेकर घर गए तब उन्हें मालूम पड़ा कि उनके सगे माता-पिता कोई और हैं. ऋषि को पैदा होते ही उनकी रियल मां ने छोड़ दिया था. ऋषि ने बचपन से अपनी सारी गलतियों पर पेरेंट्स से माफी मांगी.

इसलिए मंच पर रो पड़े ऋषि

ऋषि ने बताया- जब मैं घर गया तो मुझे पता चला कि मैं अपने मां-बाप का खून नहीं हूं. उन्होंने मुझे गोद लिया है. जिंदगी में मैंने जितनी गलती की है उसकी माफी मांगना चाहता हूं उनसे. ये कहते हुए ऋषि के आंसू छलक जाते हैं. उन्होंने आगे कहा- मैं बचपन में बीमार रहता था, मां मेरा ख्याल रखती थी, वो सोती नहीं थी.

मोहल्ले में शरारत करता था तो लोग बोलते थे- लड़का है अपना खून नहीं है तो आगे जाकर तुम्हारा बुढ़ापा खराब कर देगा. ये सुनकर बहुत बुरा लगता था. मुझे मेरे भगवान मिल गए. मैं कहीं सड़ रहा होता, मर रहा होता, मैं कहां होता मुझे नहीं पता. लेकिन अगर मैं इनके साथ नहीं होता तो इंडियन आइडल के स्टेज पर नहीं पहुंच पाता. अपने रोते बिलखते बेटे को तब स्टेज पर उनके पिता आकर चुप कराते हैं. 

ALSO READ: तानाशाह हिटलर की मौत के बाद उसके खानदान का क्या हुआ?

पिता ने क्या कहा ?

ऋषि के पिता कहते हैं- जब हमने ऋषि को गोद लिया था तब ये 1 दिन के थे. इसके बाद से हमने इसकी परवरिश की. हमें डर रहता था कैसे ऋषि को बताएंगे. जब ऋषि इंडियन आइडल के मंच से गोल्डन माइक जीतकर आए तो मैंने इन्हें स्थिति बताई. तब दुख भी हो रहा था पर कहना भी जरूरी था.

ऋषि सिंह की इस दर्दभरी दास्तां ने सेट पर मौजूद सभी की आंखों में आंसू ला दिए. फैंस सोशल मीडिया पर ऋषि को मोटिवेट कर रहे हैं. बीते एपिसोड में भी ऋषि सिंह ने अपनी सिंगिंग का जादू बिखेरा. गोल्डन एरा सेगमेंट में इस बार सभी सिंगर्स को डूएट में पुराने गाने गाने थे. ऋषि की अगले हफ्ते की परफॉर्मेंस का अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 

विराट कोहली भी हैं इनके मुरीद

दरअसल पूरे देश को अपनी सिंगिंग से दीवाना बनाने वाली ऋषि सिंह के फैन लिस्ट में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली भी शामिल हैं. विरत को इनकी आवाज़ बहुत पसंद आई और वो भी इनके फैन बन चुके हैं. वहीँ विराट कोहली ने ऋषि को Instagram पर मेसेज करके उनकी तारीफ की और आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाये दी थी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here