कौन बनेगा करोड़पति…ये वो मंच है, जो आम आदमी के सपनों को पूरा कर सकता है। करोड़ों लोगों की ख्वाहिश होती है वो इस शो में पहुंचे और उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का मौका मिला। वो कुछ सवालों के जवाब देकर लाखों-करोड़ों रुपये जीते। लेकिन कम ही लोग ऐसे होते हैं, जिनका सपना पूरा हो पाता है।
रेलवे ने लिया कड़ा एक्शन
KBC में हॉट सीट तक पहुंचने की अपनी तमन्ना को पूरा करने में कामयाब हुए थे रेलवे अफसर देशबंधु पांडे की, लेकिन ऐसा करना उन्हें भारी पड़ गया। KBC में जाकर देशबंधु पांडे बुरे फंस गए। इसकी वजह से रेलवे की तरफ से उन्हें बड़ी सजा दी गई है। रेलवे ने देशबंधु पांडे को चार्जशीट थमा दी। साथ ही 3 सालों तक उनके इंक्रीमट पर रोक भी लगा दी।
जानिए आखिर पूरा मामला है क्या?
हुआ कुछ यूं कि KBC के लिए वो 4 दिनों यानी 9 अगस्त से 13 अगस्त तक मुंबई में थे। इस दौरान उन्होंने छुट्टी लेने के लिए रेलवे अधिकारियों को सूचित भी किया था, लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही है उसके अनुचान देशबंधु पांडे के आवेदन पर विचार नहीं किया गया था। बिना छुट्टी के ही वो KBC के लिए मुंबई आ गए और इस वजह से ही रेलवे ने उनके खिलाफ ये कड़ा एक्शन लिया। बता दें कि देशबंधु रेलवे में ऑफिस सुपरिटेंडेंट के पद पर काम करते हैं। अपनी नौकरी की वजह से वो 13 सालों से राजस्थान के कोटा में रह रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे ने देशबंधु पांडे को जो चार्जशीट थमाई, उसमें लिखा है कि बिना छुट्टी स्वीकृत कराए ही 9 से 13 अगस्त तक गायब रहे। आपका ये रवैया काम के प्रति लापरवाही दिखाता है। ऐसे में आप पर कार्रवाई होनी चाहिए। देशबंधु पांडे को ये चार्जशीट देने के साथ उनका इंक्रीमेंट भी तीन सालों के लिए रोका गया है। जानकारी के मुताबिक KBC से आने के बाद 18 अगस्त को देशबंधु पांडे को ये चार्जशीट दी गई थीं। हालांकि रेलवे कर्मचारी संगठन देशबंधु पांडे पर हुई इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
इतनी रकम जीते देशबंधु पांडे
बता दें कि 26-27 अगस्त को वो एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, जिसमें देशबंधु पांडे कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने 3 लाख 20 हजार रुपये की रकम जीती थीं। 6 लाख 40 हजार के सवाल का उन्होंने गलत जवाब दिया था। उनके पास एक लाइफलाइन भी बची हुई थी।