दूसरी बार घर से बेघर होने के बाद फिर बिग बॉस शो में नजर आएंगे अब्दु रोजिक!

दूसरी बार घर से बेघर होने  के बाद फिर बिग बॉस शो में नजर आएंगे अब्दु रोजिक!

फिर बिग बॉस शो का हिस्सा बनेंगे अब्दु 

हाल ही में छोटे परदे के चर्चित शो बिग बॉस 16 (Bigg boss 16) से अब्दु रोजिक (abdu rozik)  दूसरी बार घर से बेघर हो गये हैं और उसके बाद साजिद खान (Sajid khan) भी घर से बाहर आ गये हैं. वहीं इन दोनों के घर से बाहर आने के बाद दोनों साथ में पार्टी करते हुए नजर आए. वहीं इस बीच अब खबर है कि अब्दु रोजिक फिर से इस शो का हिस्सा बनेंगे.

Also Read- जानिए क्यों फिनाले से पहले घर से बेघर हो जाएंगे अब्दु रोजिक.

इस वजह से घर से बाहर हुए अब्दु


रिपोर्ट के अनुसार. अब्दु को घर से बेघर करने की वजह कॉन्ट्रेक्ट है. दरअसल, अब्दु रोजिक का बिग बॉस के साथ किया हुआ कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है. इसी कारण अब वह शो में नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि अब्दु बिग बॉस 16 वीकेंड का वार में आने की संभावना है.

फिर नजर आएंगे अब्दु


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 16 के एक फैन पेज ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया. इसमें कहा गया कि अब्दु रोजिक अपने नए गाने ‘प्यार’ को प्रमोट करने के लिए शो में आ सकते हैं और वो वीकेंड का वार में दिखाई देंगे. खबर एक फैन पेज ने शेयर की है जिसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

अब्दु का नया हिंदी गाना हुआ रिलीज़

आपको बता दें, शो से बाहर आने के बाद अब्दु रोजिक का नया गाना ‘प्यार’ रिलीज हुआ है. यूट्यूब पर ये वीडियो देखा जा रहा है. सलमान खान (Salman Khan) को डेडीकेट अपने पहले गाने ‘छोटा भाईजान’ के बाद अब्दू रोजिक ने अपना दूसरा गाना भी हिंदी में ही गाया है. वहीं अभी तक इस गाने को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Also Read- जानिए क्यों बिग बॉस शो में साजिद से मिलकर रोने लगी उनकी बहन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here