नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच 25 KM मिनी एक्सप्रेस-वे की तैयारी हुई शुरू
सड़क किसी भी समाज, राज्य और देश के लिए तरक्की का रास्ता खोलता। ठीक इसी को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) के बीच 6 लेन की एक और सड़क बनाने की योजना चल रही है। यह नई सड़क नोएडा सेक्टर-94 की तरफ से होगी। सड़क की लंबाई तक़रीबन 25 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण में लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
यह 25 किलोमीटर लम्बी एक्सप्रेस-वे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे के बीच से निकलते हुए फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (Ghaziabad) एक्सप्रेस-वे में सेक्टर-168 के पास जुड़ेगी और यहीं पर एक लूप बनाया जायेगा जिसके जरिये लोग एक्सप्रेस-वे पर चढ़ेंगे। इसके साथ ही इंटरचेंज भी बनाया जाएगा जो जिसके जरिये ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक की तरफ हिंडन पार कर के आने वाली सड़क जो एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी। इस एक्सप्रेस-वे के कारण लोगों के लिए ग्रेटर-नॉएडा जाना आसान हो जायेगा।
नोएडा के इन सेक्टरों को मिलेगा फायदा
नोएडा साउथ के इलाके को इस सड़क का सबसे ज्यादा फायदा पहुंचेगा। इस इलाके में बन रहे नए सेक्टर-128, सेक्टर-135, सेक्टर-150, सेक्टर-151, सेक्टर-168, छपरौली, मंगरौली, याकूतपुर, झट्टा, बादली, सफीपुर, नंगला, नंगली, नंगली साकपुर और मोमनाथल समेत ग्रेटर नोएडा के कई ग्रामीण इलाके को बड़ा फायदा मिलेगा। इसी सड़क के आस पास सेक्टर-150 और सेक्टर-151 में ऐस ग्रुप, एटीएस, टाटा हाउसिंग व तमाम दूसरे बिल्डरों की हाउसिंग सोसायटी बन रही हैं। इन सोसाइटी की मांग इस सड़क के कारण काफी बढ़ जाएगी। इस सड़क के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भीड़ भी कम होगी।
प्रस्ताव तैयार करने पर काम शुरू
इस सड़क का प्रस्ताव तैयार करने के लिए नोएडा अथॉरिटी के इंजीनियरिंग विभाग ने अपना काम शुरू कर दिया है। इसके आगे अब बस अधिकारियों की मंजूरी लेनी बाकी है। यह सड़क बन जाने से कालिंदीकुंज से दिल्ली की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सीधा इससे सेक्टर-168 तक पहुंच जाएगा। इसके बाद अगर गाजियाबाद की तरफ जाना है तो वाहन सीधे एफएनजी पकड़ कर निकल जाएंगे।