आजकल बॉलीवुड की हस्तियां सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेबाक राय देते नजर आते है. और हर सही चीज के लिए खड़े होते है. एक ऐसी ही हस्ती है बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर गौहर खान. गौहर खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, और समय-समय पर सामाजिक सरोकार के मसलों पर अपनी राय रखती रहती हैं. वो हर चीज पर ट्विटर पर अपनी बेबाक राय रखती नजर आती है. हाल ही में वो एक और मसले पर ट्विटर पर भड़कती हुई नजर आई.
दरअसल झारखंड के सरायकेला से पिछले हफ्ते एक मॉब लिंचिग का मामला सामने आया था. जहां भीड़ ने चोरी के आरोप में 22 साल के युवक की बेरहमी से पिटाई की थी. इलाज के दौरान युवक की रविवार को मौत हो गई है. उस युवक का नाम तबरेज अंसारी बताया जा रहा है. अंसारी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि अंसारी पिछले सोमवार को जमशेदपुर से वापस आ रहा थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें पकड़कर पेड़ से बांध दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की. उसकी पत्नी ने बताया कि भीड़ से जबरदस्ती उससे जय श्री राम के नारे भी लगवाए.
इसी मुद्दें को लेकर गौहर ने काफी गुस्से में नजर आई. उन्होनें अपने ट्वीट के जरिए देश के दिग्गज नेताओं को घेरा और कहा कि इनके पास वर्ल्ड कप में शिखर धवन की चोट को बड़ा नुकसान बताने के लिए ट्वीट करना जरूरी है लेकिन इस मामले पर खामोशी है.
गौहर ने लिखा- क्या सत्ता में रहने वाले नेता जागेंगे ? ये क्या हो रहा है? साल बीतते जा रहे हैं और स्थिति बदतर होती जा रही है! भले ही वो चोर था, क्या ये कानून है? क्या यही उसका भाग्य होना चाहिए ? कुछ शर्म करों, ये कुछ करने का समय है. कृपया! हाँ शिखर धवन की चोट वास्तव में एक बहुत बड़ी क्षति है. बेशक मौजूदा विश्व कप में शिखर धवन की चोट बहुत बड़ा झटका है! ट्वीट जरूरी था! ढेर सारे प्रतिष्ठित नेताओं ने ऐसा किया! लेकिन उन लोगों की आवाज कहां है जिन्हें रोज मारा जा रहा है. आपसे प्रार्थना है कि नेता जी आपकी आवाज मायने रखती है. ये लोगों की जिंदगियां बचा सकती है. और मैच तो जीते जा ही रहे हैं!
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने झारखंड की मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर अपना गुस्सा निकाला है और नेताओं पर अपना निशाना साधा है. गौहर की ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है.