लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए देश की 117 सीटों पर मंगलवार के मतदान में आखिरकार वो हुआ जिसका लगभग पूरा देश इंतजार कर रहा था. मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर सीट पर वोट डाले गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश का नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए अपने मत देने के अधिकार का इस्तेमाल किया. आज की वोटिंग में सियासत के कई दिग्गज नेता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हीं दिग्गजों में से एक नरेंद्र मोदी भी रहे.
पीएम मोदी ने मंगलवार को गांधीनगर के रानिप पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. इस दौरान पीएम खुली जीप में सवार होकर पोलिंग बूथ तक वोट डालने गए. जहां बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह उनका इंतजार कर रहे थे और उनके स्वागत में खड़े थे. पीएम ने बूथ पर पहुंचते ही अमित शाह के परिवार से मुलाकात की.
पीएम मोदी ने वोट डालने से पहले अपनी मां हीरा बेन से भेंट की और इस दौरान उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया. मां ने भी पीएम मोदी को उन्हें मीठा खिलाया और आशीर्वाद देते हुए नारियल भेंट की. इसके बाद पीएम मोदी खुली जीप में बैठकर पोलिंग बूथ पर पहुंचे और मतदान किया. वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने बाहर आकर मतदान वाली उंगली दिखाई और पैदल ही लोगों से मिले.
पीएम मोदी ने वोट डालने के बाद कहा कि पूरे देश में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है और मेरा ये सौभाग्य है कि मुझे भी अपना कर्तव्य निभाने का मौका मिला. पीएम ने आगे कहा कि ये मेरे लिए गौरवपूर्ण पल है कि मैंने मेरे गृह राज्य गुजरात में वोट दिया. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से कुंभ में स्नान कर आनंद मिलता है वैसे ही वोट डालकर मुझे भी आनंद मिलता है.
पहली दफा वोट देने वाले युवाओं को पीएम मोदी ने कहा कि जो वोट पहली बार दे रहे हैं ये सदी उनकी ही सदी है इसलिए नए मतदाताओं को ये विशेष रूप से आग्रह है कि कि वे सभी 100 प्रतिशत वोट करें. पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक तरफ आतंकवाद का शस्त्र IED होता है तो लोकतंत्र की ताकत वोटर ID होता है. पीएम मोदी ने कहा कि ‘आतंकवाद का शस्त्र आईईडी होता है और लोकतंत्र का शस्त्र वोटर आईडी होता है. मुझे विश्वास है कि वोटर आईडी की ताकत आईईडी से भी अनेक-अनेक गुना ज्यादा है. हम इस वोटर आईडी का महत्व समझें और अधिक से अधिक वोट करें.’
पीएम मोदी ने मतदान से पहले एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लोगों से तीसरे चरण के लिए मतदान करने की अपील करते हुए लिखा कि आपका मत बहुत कीमती है. पीएम ने लिखा “लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वह रिकॉर्ड नंबर में मतदान करें. आपका मतदान कीमती है और यह आने वाले समय में राष्ट्र को उसी दिशा में आकार देगा.”
पीएम मोदी के अलावा मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी पत्नी संग वोट डाला है.आपको बता दें कि अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं. शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और वो जिस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं वहां से कभी लालकृष्ण आडवाणी चुनावी मैदान में उतरा करते थे लेकिन इस बार उनका टिकट बीजेपी ने काट दिया. इसके अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने भी अपने मत देने के अधिकार का इस्तेमाल किया और मतदान किया. विजय रुपानी ने अपनी पत्नी अंजली संग राजकोट के अनिल ज्ञान मंदिर स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया है.
आपको बता दें कि तीसरे चरण में 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 116 लोकसभा सीटों पर प्रमुख उम्मीदवारों में से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, जया प्रदा और आजम खान समेत कई बड़े नेता का नाम है जो मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला होना है.
पिछली बार 2014 की बात करें तो पीएम मोदी ने वोट डालाकर बूथ के पास उन्होंने सेल्फी ली थी जिसके बाद काफी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. दरअसल, 30 अप्रैल 2014 को नरेंद्र मोदी ने वोट डालने के बाद उंगली में स्याही का निशान और बीजेपी के चुनाव चिन्ह के बैज कमल को दिखाते हुए एक सेल्फी ली और उसे ट्विटर पर पोस्ट कर दिया. मोदी ने इस फोटो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “सेल्फी आ गई है, आप भी अपनी सेल्फी डालिए और देखिए क्या होता है.” विवाद इतना बढ़ गया कि चुनाव आयोग ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करायी थी. मोदी के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 126 (1) ए और 126 (1) बी और आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया गया था. वो बात अलग है कि इस मामले में नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ था.