भारत में आये दिन एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं। देशी कंपनियों के अलावा विदेशी मोबाइल कंपनियों के लिए भी भारतीय बाजार हब बना हुआ है। इन जिनों मार्केट में realme कंपनी के स्मार्टफोन्स ने धूम मचा रखी है। कम बजट में बेहतरीन फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने के मामले में मोबाइल कंपनी realme सबसे अव्वल है।
इस कंपनी ने पिछले महीने ही दो मजेदार स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। जिसमें 20,000 के अंदर के जट में 108 मेगा पिक्सल कैमरा वाले बेहतरीन स्मार्टफोन REALME 8 PRO और 10000 रुपये की कीमत में 6000 mAh की बड़ी बैट्री वाली realme c25 शामिल है। आज हम इन दोनों स्मार्टफोन का सबसे सटीक रिव्यू आपको बताने जा रहे है।
Realme 8 Pro specifications
Realme 8 Pro के 6GB और 128GB वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन का फ्रेम मेटल का है लेकिन बैक पैनल प्लास्टिक है। यह स्मार्टफोन काफी हल्का है, ऐसे में एक हाथ से इसे हैंडल करना काफी आसान भी है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें मेमरी कार्ड लगाने के लिए अलग से स्पेस दिया गया है।
इसके अलावा 3.5mm हेडफोन जैक का पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और टाइप-सी पोर्ट आपको बॉटम में मिलेगा। ओवरऑल तरीके से बात करें तो इस फोन की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और इसका लुक भी काफी अच्छा है। साथ ये काफी लाइटवेट है।
6.4 इंच की डिसप्ले के साथ यह अभी तक के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। हाई ग्राफिक्स में गेम खेलने में भी इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी। अच्छी बात ये है कि इसमें हीटिंग की समस्या भी काफी कम होती है। अब सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 आपको मिलेगा। इसका इंटरफेस काफी अच्छा है और नियर स्टॉक एंड्रॉयड जैसा फील देता है।
Realme c25 specifications
वहीं, अगर हम realme c25 की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 10 हजार रखी गई है। इस फोन को 6,000mAh की बड़ी बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है। । इस फोन के 4GB 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4GB 128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। ग्राहकों के पास इसे ग्रे और ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन में खरीदना का मौका होगा।
इस फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का है और यहां मैट फिनिशिंग दी गई है। बैक पैनल में ही ट्रिपल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। बड़ी बैटरी होने की वजह से फोन का वजन थोड़ा ज्यादा है, साथ ही फोन का साइज भी थोड़ा बड़ा है।
ऐसे में छोटे हाथ वालों को एक हाथ से फोन ऑपरेट करने में दिक्कत हो सकती है। हालांकि, यहां कहीं भी रफ एजेज नहीं है और ग्रिप भी अच्छा मिलता है। वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन राइट में हैं और सिम ट्रे को लेफ्ट में जगह दी गई है। ओवरऑल फोन की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और लुक बेसिक और डिसेंट है।
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। Realme C25 में यूजर्स को 12nm प्रोसेस बेस्ड ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G70 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें डे-टू-डे टास्क जैसे मैसेज, कॉल, वीडियो देखने और फोटो क्लिक करने जैसे काम आसानी से हो जाते हैं। साथ ही ऐप स्विचिंग या मल्टी टास्किंग में ये हैंग नहीं करता। चूंकि ये एक गेमिंग प्रोसेसर है इसलिए ये गेम खेलने के लिए भी अच्छा है।