गलती से भी गूगल पर न सर्च करें ये 6 बातें, वरना आप मुसीबत में पड़ सकते हैं…

By Reeta Tiwari | Posted on 17th Feb 2021 | टेक
Google, Tech

आज के समय में गूगल (Google) से अच्छा और सच्चा साथी किसी को माना ही नहीं जाता है. जिस भी चीज के बारे में जानना हो तो लोग दिमाग या किताबों में पढ़ने से अच्छा गूगल करना ही समझते हैं. कुछ भी जानना हो तो हम सीधा गूगल सर्च (google search) ही करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ये जानकारी जो हमें गूगल बाबा यानि गूगल से मिलती है वो हमें गूगल कैसे देता है जबकि वो उस कंटेट को खुद भी नहीं बनाता है, तो बता दें कि ये सिर्फ और सिर्फ एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (online platform) है.

जिसके चलते जब यूजर्स कुछ सर्च करता है तो उसके आधार पर गूगल में अलग-अलग वेबसाइट की लिंक दिखाई देती है. जिसका मतलब ये हुआ कि आप जो भी गूगल पर सर्च करते है तो वो जरूरी नहीं कि सभी सही और सटीक ही है. इसलिए गूगल पर सर्च करने से पहले ये जरूर जाने लें कि आपको कौन सी ऐसी 6 चीजे हैं, जिन्हें सर्च करने से हमेशा बचकर रहना चाहिए.

बैंक की ऑनलाइन वेबसाइट

कभी भी गूगल पर बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट को सर्च नहीं करना चाहिए और अगर आप ऐसा कर भी रहे हैं तो केवल तब ही करें जब आपको उसका सही URL का पता हो. वरना गलत साइट पर करने से अपने बैंक का लॉगइन पासवर्ड किसी फेक वेबसाइट पर डाल सकते हैं, जिसके चलते हैकर्स आपकी डिटेल का गलत फायदा उठा सकते हैं.

कूपन कोड:

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग या किसी अन्य चीज की पेमेंट के लिए गूगल पर कूपन कोड सर्च करते हैं तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा बहुत बार होता है जब कोई फेक वेबसाइट सस्ते कूपन्स बेचकर आपको लुभाने की कोशिश करती है. जिससे कि वो आपके बैंकिग डिटेल को हासिल कर सकती है.

किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर:

आपको गलती से भी गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से कई बार आपको गलत नंबर मिल जाता है और फिर वो आपको चूना भी लगा सकते हैं.

दवा या बीमारी के लक्षण:

जो लोग बीमार होने पर डॉक्टर की जगह गूगल पर ही इलाज ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं और उन पर विश्वास कर अपना भी लेते हैं तो ऐसा करना कभी कभी आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. गूगल पर बीमारी से जुड़ी जानकारी की दवा ना खरीदें.

ऐप्स और सॉफ्टवेयर डाउनलोड:

अगर आप कोई मोबाइल ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे कभी भी गूगल पर सर्च न करें. किसी भी ऐप या सॉफ्टवेयर को डाउलोड करने के लिए हमेशा ऑफिशियल ऐप स्टोर Google Play या फिर ऐप स्टोर का प्रयोग करना चाहिए.

फ्री एंटी-वायरस:

गूगल पर भूल से भी एंटी-वायरस ऐप्स और सॉफ्टवेयर को न सर्च करें, क्योंकि ओरिजिनल ऐप्स को पहचानना काफी मुशकिल होता है, जिसके चलते आपके मोबाइल में आने का खतरा रहता है.

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.