डिजिटल वर्ल्ड में आजकल सबकुछ ऑनलाइन हो गया है। शॉपिंग करने से लेकर खाना ऑर्डर करने, बिल जमा करने तक सभी काम घर बैठे हो जाते है। सिर्फ इतना ही नहीं बैकिंग से जुड़े काम भी स्मार्टफोन के जरिए लोग कर लेते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि इन तमाम सुविधाओं ने लोगों की लाइफ को काफी आसान तो बनाया ही है। हालांकि ये जितना अच्छा है, उतना इससे खतरा भी रहता है। जैसे जैसे डिजिटलाइजेशन का ट्रेंड बढ़ रहा है, वैसे वैसे ही बढ़ रहा है साइबर क्राइम भी। लोगों की मेहनत की कमाई पर चूना लगाने के लिए साइबर अपराधी नए नए तरीके खोजते रहते हैं। ऐसे में ऐसे में इन शातिर ठगों से बचना बेहद ही जरूरी हो जाता हैं।
साइबर क्राइम करने वाले अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए कई तरीके अपनाते रहते हैं। इनमें से ही एक तरीका है फ्रॉड ऐप का। हम सभी अपने फोन में कई तरह की ऐप्स रखते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि इन ऐप के जरिए भी आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।
जी हां, ऐसी कई फ्रॉड ऐप्स होती हैं, जिन्हें डाउनलोड करना आपको भारी पड़ सकता है। ये ऐप आपके मोबाइल के जरिए आपके नेट बैंकिंग, UPI पेमेंट जैसे मोड्स में घुस जाते हैं और आप के बैंक डिटेल्स को निकालकर लाखों का चूना तक लगा सकते हैं। इससे कैसे बचें? आइए इसके बारे में जान लेते हैं…
– कई बार ऐसा होता है, जब हम किसी थर्ड पार्टी लिंक या फिर Whatsapp पर आए लिंक से कोई ऐप डाउनलोड कर लेते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए केवल प्ले स्टोर का ही इस्तेमाल करें। थर्ड पार्टी लिंक वाले ऐप फर्जी हो सकते हैं और ये आपकी बैंकिंग जानकारी चुराकर आपको चपत लगा सकते हैं।
– किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले एक बार उसके रिव्यू जरूर पढ़ लें। इससे आपको पता चल जाएगा कि वो ऐप फेक है या नहीं।
– आप अगर कोई ऐप डाउनलोड कर रहे हैं और उसके नाम की स्पेलिंग में आपको गड़बड़ी दिखती है, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं। ये ऐप फर्जी हो सकती है। ऐसे ऐप को डाउनलोड करने से बचें।
– अगर आपके कोई ऐसी ऐप डाउनलोड कर ली है, जिससे फोन की बैटरी जल्दी कम हो रही है, तो उसे फौरन अनइंस्टॉल कर दें। ऐसे एप फर्जी हो सकते हैं। ये आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।
– ऐप को डाउनलोड करने के बाद किसी तरह के बैंक डिटेल्स, ATM कार्ड की जानकारी, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ओटीपी जैसे कुछ भी जानकारी कॉल या मैसेज के जरिए मांगी जाए, तो इसे कभी शेयर न करें।