
आज के समय में लगभग हर किसी को ईयरफोन, नेक बैंड या फिर ईयर बड्स की जरुरत होती है। लोग अपने जरुरत के मुताबिक खरीदते हैं और यूज भी करते हैं। अगर इन दिनों आप भी अपने लिए किफायती नेकबैंड ईयरफोन की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए लिए है।
आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ खास बेहतरीन और चुनिंदा वायरलेस ईयरफोन के बारे में बताएंगे। जिनकी कीमत 1500 रुपये से भी कम है लेकिन बैटरी बैकअप और फीचर्स के मामले में यह काफी बेहतरीन है। आइए एक नजर डालते हैं इन शानदार ईयरफोन्स पर....
इस नेकबैंड ईयरफोन की कीमत मात्र 999 रुपये हैं। इसमें 6mm में ड्राइवर और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5 दिया गया है जिसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। यूजर्स को इस ईयरफोन में दमदार बैटरी मिलेगी। यह मार्केट में ब्लू और रेड कलर के ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि इस नेकबैंड ईयरफोन की बैटरी सिंगल चार्ज में 10 घंटे का बैकअप देती है।
इस नेकबैंड ईयरफोन की कीमत 1099 रुपये हैं। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Boult Audio Probass ईयरफोन में माइक्रोफोन और ब्लूटूथ 5 दिया गया है। जिसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। बैकअप के मामले में भी यह ईयरफोन काफी जानदार है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 10 घंटे का बैकअप देती है और इसे फुल चार्ज करने में 1 घंटे का समय लगता है।
इस वायरलेस इयरफोन की कीमत 1299 रुपये है। यह ड्यूल माइक और एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है। इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। कॉल रिसीव करने और रिजेक्ट करने का ऑप्शन भी इसके इन लाइन केबल में मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इस वायरलेस इयरफोन को सिंगल चार्ज में 12 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस कड़ी में चौथे और सबसे अंतिम नंबर पर है Zebronics का ZEB Yoga नेकबैंड...इसकी कीमत 1490 रुपये है। इस ईयरफोन में वॉयल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें यूजर्स को 10mm का ड्राइवर, कंट्रोल बटन और मैग्नेटिक ईयरबड्स मिलेंगे। इसके अलावा ईयरफोन में दमदार बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 8 घंटे से ज्यादा का बैकअप देती है।
बताते चलें कि इन किफायती ईयरफोन की लिस्ट ई-कॉमरेस वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर बनाई गई है। ऐसे में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इन्हें सर्च कर आप इनके रेटिंग्स और रिव्यू देख सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!