हाल ही में सभी टेलीकोम कंपनी ने अपने प्लान्स महंगे कर दिए, जिसके बाद लोगों को रिचार्ज कराने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। हालांकि इस बीच सभी कंपनियां अपने यूजर्स को जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नई नई प्लान्स लेकर आ रही हैं। ऐसा ही कुछ अब एयरटेल ने भी किया है। एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए 700 रुपये से कम का एक प्लान लेकर आया है, जिसमें यूजर्स को 77 दिनों तक कई फायदे मिलते हैं।
Airtel के इस प्लान की कीमत 666 रुपये है। एयरटेल के 666 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलता। ये नया prepaid plan 77 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। साथ ही इस प्लान में SMS बेनिफिट्स भी दिए जाते है। इसमें डेली 1.5GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है। हाई-स्पीड डेली डेटा की लिमिट खत्म होने ब्राउजिंग स्पीड को कम करके 64kbps कर दी जाती है।
इसके अलावा इस प्लान में एक्सट्रा बेनिफिट्स भी मिलते है, जैसे कि एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स में एक महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडीशन की मुफ्त सदस्यता, 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल, शॉ अकादमी, फास्टैग लेनदेन पर 100 रुपये कैशबैक जैसे कई फायदे मिलेंगे।
बता दें कि एयरटेल से पहले Vi यानी वोडाफोन आईडिया ने भी हाल ही में 666 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया था। इसमें भी डेली 1.5 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलेंगे। साथ ही Jio में भी इस कीमत का एक प्लान आता है। लेकिन Jio के प्लान की खास बात है कि इसमें 84 दिनों की वेलिडिटी मिलती है।
No comments found. Be a first comment here!