बॉलीवुड में इतनी असानी से ना तो पहचान मिलती है और न ही काम मिलता है लेकिन किसी की किस्मत के तारे इतने बुलन्द होते है कि वो फिल्म इंडस्ट्री में आते ही सभी को अपना दीवाना बना देते है. वैसे तो बॉलीवुड में ऐसी काफी सारी एक्ट्रेस है जो विदेशों से भारत अपनी किस्मत आजमाने आई है लेकिन वो कहते है ना किस्मत चमकती भी उन्हीं की है जिनकी किस्मत सच में उनके साथ होती है। भाईजान को तो सब जानते है और ये भी जानते है कि वो न जाने कितने विदेशी लोगों को भारत में लाकर बॉलीवुड में लॉन्च कर चुके है लेकिन भाईजान के सर्पोट के दम पर भी कुछ लोगों की किस्मत नहीं चमक पाती है लेकिन उनमें से कुछ को फैंस काफी पंसद कर लेते है..कैटरीना कैफ को भी सलमान खान के दम पर ही आज हर कोई जानता है कैटरीना का आज बॉलीवुड में सिक्का चलता है, उसी तरह एक एक्ट्रेस है जो बिना किसी सर्पोट के आज बॉलीवुड में अपने नाम का सिक्का चलाती है।
पोर्न की दुनिया से सलमान खान के मशहूर शो बिग बॉस से फिल्मी दुनिया में अपना कदम ऱखने वाली सनी लियोनी को आज देश का बच्चा बच्चा जानता है. सनी के गाने बच्चों से लेकर बड़े के मुंह पर चढ़े रहते है।सनी ने अपने हुनर और अपनी लगन के दम पर फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।सनी ने पोर्न दुनिया से लेकर फिल्मी दुनिया और टीवी शो से लेकर विज्ञापन में जहां भी अपना कदम रखा है वहां पर उनका सिक्का चला है…सनी जो काम करती है उसमें उनका जादू चल जाता है और वो हर काम में कामयाबी हासिल करती है। बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद सनी अब एजुकेशन सेक्टर में कुछ करना चहाती है…सनी वैसे अकेली नहीं है सनी के अलावा बहुत सारे ऐसे एक्टर है जो शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे गंभीर मसलों को सुलझाने के लिए अपना योगदान देते है। सनी अब एजुकेशन सेक्टर में अपना हाथ आजमाने जा रही है वो जल्द ही एक स्कूल खोलने वाली है।
अरे नहीं अगर आप ये सोच रहे है कि सनी बॉलीवुड छोड़ रही है तो ऐसा कुछ नहीं है सनी बॉलीवुड नहीं छोड़ रही है लेकिन बच्चों को शिक्षा देने के लिए स्कूल खोलने की प्लानिंग जरूर कर रही है। सनी बच्चों को एजुकेशन देने के लिए स्कूल खोलने की प्लानिंग की है जिसके लिए सनी खुद काफी टाइम से तैयारी कर रही है सनी ने स्कूल का पूरा इंटीरियर, स्कूल में मिलने वाली सुविधा के साथ थीम और फीचर्स सबकी तैयारी की है। आप सोच रहे है सनी खोल रही है तो कोई आर्ट स्कूल होगा लेकिन नहीं ऐसा कुछ नहीं है…सनी पूरी तरह से एक प्ले स्कूल खोल रही है।जिसमें बच्चे आर्ट और फ्यूजन कर पांएगे।
दरअसल सनी को बच्चों से काफी लगाव है और वो खुद तीन बच्चों की मां भी है। बच्चों से लगाव के कारण ही सनी स्कूल खोलना चाहती है क्योंकि वो भली भांति जानती है कि बच्चों के विकास के लिए छोटी उम्र में ही उनको सब सिखाया जा सकता है। क्योंकि बच्चों का फिजिकली और मेंटली विकास इसी उम्र में होता है। ये स्कूल सनी और उनके पति डैनियल के लिए किसी सपने से कम नहीं है। फिलहाल स्कूल कब तक खोलेगा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।