बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बुधवार को टी20आई से संन्यास ले लिया है। वह अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। शाकिब इस समय भारत में हैं। जहां वह दोनों देशों के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। अब शाकिब का संन्यास तो चर्चा में बना ही हुआ है, लेकिन इससे ज्यादा अब क्रिकेटर की कुल संपत्ति को लेकर चर्चा हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शाकिब कितनी संपत्ति के मालिक हैं।
शाकिब अल हसन की नेटवर्थ
हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, शाकिब अल हसन की कुल संपत्ति 2024 में लगभग US$71.79 मिलियन के करीब है। भारतीय मुद्रा में यह राशि लगभग ₹600 करोड़ है। उनके निजी व्यवसाय, ब्रांड प्रायोजन और क्रिकेट अनुबंध उनकी संपत्ति के मुख्य स्रोत हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड शाकिब की आय का मुख्य स्रोत है। इसके अलावा, वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) जैसे टूर्नामेंट में भाग लेते हैं, जहां उनका रंगपुर राइडर्स के साथ ₹40 करोड़ का कान्ट्रैक्ट है।
किन ब्रांड का एंडोर्समेंट करते हैं शाकिब
शाकिब अल हसन से कई प्रमुख ब्रांड जुड़े हुए हैं। उनके द्वारा समर्थित प्रमुख ब्रांडों में एशियन पेट्स बांग्लादेश, ओप्पो, एसजी, ग्रामीणफोन और रूपायन सिटी शामिल हैं। घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में उनकी भागीदारी ने उनकी आय में वृद्धि में योगदान दिया है। इन प्रायोजनों के अलावा, शाकिब का ब्लूचीज़ आउटफिटर्स के साथ जुड़ाव के कारण फैशन और जीवनशैली पर भी अधिक प्रभाव है।
बिजनेस मैन शाकिब अल हसन
शाकिब सिर्फ़ अपने स्पॉन्सरशिप डील और क्रिकेट से होने वाली कमाई पर ही निर्भर नहीं हैं। उन्होंने दूसरे बिज़नेस वेंचर में भी हाथ आजमाया है। शू कंपनी के साथ-साथ शाकिब एक रेस्टोरेंट और कपड़ों की लाइन के भी मालिक हैं। उन्होंने शेयर बाज़ार में भी काफ़ी निवेश किया है। इसके अलावा, उन्हें ब्रैंड स्पॉन्सरशिप से भी अच्छी-खासी रकम मिलती है। चूँकि वे ओप्पो, ब्लूचीज़ आउटफिटर्स, टिलॉक्स, एसजी, ग्रामीणफ़ोन, एशियन पेंट्स बांग्लादेश और रूपायन सिटी सहित कई बिज़नेस का समर्थन करते हैं, इसलिए बांग्लादेश के इस मशहूर ऑलराउंडर की अच्छी-खासी कमाई होती है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तुलना में, जिनकी कुल संपत्ति 214 करोड़ रुपये है, शाकिब अल हसन कहीं ज़्यादा अमीर हैं।
शाकिब अल हसन का करियर
शाकिब अल हसन ने अपने करियर में बांग्लादेश के लिए 69 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में शाकिब ने 4543 रन बनाए हैं और 242 विकेट लिए हैं। वनडे में उन्होंने 7570 रन बनाए हैं और 317 विकेट लिए हैं। टी20 में इस ऑलराउंडर ने 2551 रन बनाए हैं और 149 विकेट लिए हैं।