अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है। उनके किस्मत के सितारे भी बुलंदियों पर छाए हुए हैं। यश ढुल की कप्तानी में पहले तो टीम इंडिया अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हुए। इसके बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्हें दिल्ली की टीम ने खरीद लिया और अब इन सबके बाद यश के लिए रणजी ट्रॉफी की शुरुआत भी शानदार रही।
दरअसल, आज दो सालों के बाद रणजी ट्रॉफी का आगाज हुआ है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट को दो फेज में खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी के पहले चरण की आज से शुरूआत हुई है। ये IPL से पहले तक होगा। इस दौरान कुल 57 लीग मुकाबले खेले जाएंगे।
रणजी ट्रॉफी की शुरूआत होते ही टूर्नामेंट के पहले दिन अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान यश ढुल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। ढुल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। दिल्ली की तरफ से खेलते हुए यश ने अपने पहले ही मैच में शानदार सेंचुरी जड़ डाली।
यश ने पहले केवल 57 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया और फिर 133 गेंदों में शतक जड़ दिया। बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने अपने शुरुआत 3 विकेटों को जल्दी खो दिया था, हालांकि एक छोर से यश पारी को संभाले रखे। चौथे विकेट के लिए उन्होंने जोंटी सिद्धू के साथ 119 रन की शतकीय साझेदारी की। यश ने मुकाबले में 150 गेंदों में 113 रन बनाएं। इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए। यश धुल का पिछले 7 मैच में दूसरा शतक रहा। वो इस दौरान 3 हाई सेंचुरी भी लगा चुके हैं। 19 साल के यश ने पिछले 7 मैच में 444 रन बनाए।
अभी कुछ ही दिन पहले यश की कप्तानी में अंडर 19 टीम ने पांचवा T20 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का नाम आया। इस नीलामी में टीम इंडिया को इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाने वाले कई युवा खिलाड़ियों का भी नाम शामिल रहा। यश ढुल ऑक्शन का हिस्सा थे और उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपये थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 50 लाख रुपए की रकम में यश को खरीद लिया। अब उन्होंने रणजी ट्रॉफी का शानदार आगाज किया है।
बता दें कि रणजी ट्रॉफी भारत का प्रीमियर रेड बॉल क्रिकेट घरेलू टूर्नामेंट है। हर साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जाता है, लेकिन पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। अब एक साल के ब्रेक के बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो गई। रणजी ट्रॉफी के इलीट ग्रुप का मुकाबला दिल्ली और तमिलनाडु के बीच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें यश ढुल ने कमाल का प्रदर्शन किया। वैसे कुछ दिन पहले ही यश ने बताया था कि वो भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने के लिए 18 महीने का समय सेट कर चुके हैं।