बस अब कुछ ही घंटों का वक्त बाकी है। क्रिकेट के फैंस जिस दिन का इंतेजार बेसब्री से कर रहे थे, वो आने ही वाला है। कल यानि शुक्रवार से भारत और इंडिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीम इस फाइनल मैच के लिए एकदम तैयार हैं। उनकी नजरें इस ट्रॉफी पर टिकीं हैं, जिसके लिए जी-तोड़ मेहनत भी करते नजर आ रहे हैं।
2 सालों से चल रही है ये चैंपियनशप
फैंस से लेकर खिलाड़ी और तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी WTC फाइनल मैच के लिए काफी उत्साहित हैं। ICC ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया। ये चैंपियनशिप पिछले 2 सालों से चल रही हैं। कुल 9 टीमें इस चैंपियनशिप का हिस्सा थीं, जिनको पछाड़ते हुए भारत और न्यूजीलैंड ने टॉप 2 में अपनी जगह बनाई। अब इन दोनों में से जो भी टीम फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करेगी, वो इस चैंपियनशिप की पहली विजेता बन जाएगी।
WTC फाइनल जीतने वाली टीम खिताब तो जीतेगी, लेकिन इसके साथ ही उसे खूब पैसे भी मिलेंगे। ICC ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्राइज मनी की घोषणा की है, जिसके मुताबिक विजेता टीम को करोड़ों में रुपये मिलेंगे।
जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़
ICC के मुताबिक भारत-न्यूजीलैंड में से जो भी टीम ये मैच जीतेगी, उसे 1.6 मिलियन यूएस डॉलर यानि करीब-करीब 12 करोड़ रुपये की धनराशि मिलेगी। वहीं रनरअप टीम के 6 करोड़ के करीब का इनाम मिलेगा। वहीं मैच ड्रॉ होने की स्थिति में इनाम राशि आधे-आधे में बंटेगीं। इसके अलावा जो विनिंग टीम को ट्रॉफी मिलेगी, वो भी काफी खास है।
बाकी टीमों को मिलेगी इतनी धनराशि
इसके अलावा जो टीम तीसरे नंबर पर रहेगी, उसको 4.5 लाख डॉलर (लगभग 3.3 करोड़ रुपये) और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को 3.5 लाख डॉलर (करीब 2.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं पांच नंबर पर आने वाली टीम को 2 लाख डॉलर (लगभग 1.46 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। वहीं बाकी बची हुई टीमों को एक-एक लाख डॉलर (लगभग 73 लाख रुपये) का इनाम दिया जाएगा।
आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत 17 में से 12 मैचों में जीत दर्ज करके पहले नंबर पर हैं। जबकि न्यूजीलैंड की टीम दूसरे पर। इन दोनों टीमों में से कोई विजेता बनेगा, या फिर मैच ड्रा भी हो सकता है। वहीं बाकी टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई हुई है। इंग्लैंड चौथे नंबर पर है, तो पाकिस्तान पांचवें पर। फिर प्वाइंट टेबल के मुताबिक साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं। इन सभी टीमों को इन ही नंबरों के हिसाब से इनाम की राशि मिलेगी।