भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया है। तमाम अनुभवी प्लेयर्स को टीम में जगह दी गई है।
न्यूजीलैंड की टीम भी केन विलियमसन की कप्तानी में भारत से टकराने के लिए पूरी तरह से तैयार खड़ी है। न्यूजीलैंड ने पिछले 6 टेस्ट मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है। किवी टीम को आखिरी बार जनवरी 2020 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी।
दूसरी ओर भारतीय टीम के हौसले पूरी तरह से बुलंद है। टीम ने पहले आस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में मात दी, जिसके बाद भारत में खेले गए टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को सबक सिखाया। ऐसे में टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला काफी बेहतरीन होने वाला है।
इस मैदान पर भारत ने बनाया है लोएस्ट स्कोर
इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथैंप्टन में खेला जाएगा। जिसकी क्षमता 25,000 लोगों की है। इस मैदान पर अभी तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले गए है। इस पर पहला मुकाबला साल 2011 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के नाम है।
जो इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2020 में बनाए थे। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 8 विकेट पर 583 रन बनाए थे। इस मैदान पर सबसे लोएस्ट स्कोर भारतीय टीम के नाम है। भारतीय टीम इस मैदान में साल 2014 में दूसरी पारी में मात्र 178 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड ने उस मैच को 266 रनों के अंतर से जीता था।
इस मैदान पर बेकार रहा है भारत का रिकार्ड
इस मैदान पर सबसे बड़ा निजी स्कोर इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउले ने बनाए हैं। उन्होंने पिछले साल ही पाकिस्तान के खिलाफ 34 चौके और 1 छक्के की मदद से 267 रनों की पारी खेली थी। वहीं, सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकार्ड वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर के नाम पर है।
साल 2020 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 42 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया था। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैदान पर अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है। वहीं भारतीय टीम ने इस मैदान पर दो मुकाबले खेले हैं लेकिन टीम को दोनों ही मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।