आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैंप्टन में खेला जाएगा। साल 2019 से शुरु हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का यह आखिरी मुकाबला किसके पक्ष में जाएगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है। दोनों ही टीमें लाजवाब फॉर्म में है और अपने बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने वाली है।
न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है क्योंकि इस टीम ने हाल ही इंग्लैंड के साथ हुए टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की है। दूसरी ओर भारतीय टीम भी 2 जून को ही इंग्लैंड पहुंच गई, टीम ने शुरुआती 3 दिनों की क्वारंटीन के बाद जमकर प्रैक्टिस किया है।
भारतीय टीम को पिछले 2 टेस्ट सीरीज में जीत मिली है। ऐसे में भारत के हौसले भी काफी बुलंद हैं। कप्तान विराट कोहली के पास अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने का बेहतरीन मौका है। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी इस चैंपियनशिप के लिए जान लगा देंगे।
जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने रुपये…
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को टेस्ट चैंपियनशिप गदा और पुरस्कार राशि के तौर पर 16 लाख डॉलर मिलेंगे। जो लगभग 11.72 करोड़ होंगे। वहीं, उपविजेता टीम को आठ लाख डॉलर (5.86 करोड़) रुपये पुरस्कार राशि के रुप में मिलेंगे। अगर फाइनल मैच ड्रॉ हो जाता है तो पुरस्कार राशि को दो भागों में बांट दिया जाएगा और चैंपियशिप गद्दा दोनों टीमें साझा करेंगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला यह फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।
कहां होगा WTC Final का लाइव टेलीकास्ट?
इस मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स के साथ-साथ अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर किया जाएगा। इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी और साथ ही यह मुकाबला Jio TV ऐप भी देखा जा सकेगा। इस मुकाबले का टॉस भारतीय समायनुसार 2.30 बजे होगा। कई दिग्गजों के मुताबिक टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा शुरु से ही भारी रह सकता है।