इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट के फैंस का सबसे फेवरेट टूर्नामेंट से में एक हैं। हर साल ही क्रिकेट के दीवाने इसका बेसब्री से इंतेजार करते नजर आते हैं। इस बार भी आईपीएल फैंस लीग के 15वें सीजन काफी एक्साइटेड हैं और इसका बेसब्री से इंतेजार भी कर रहे हैं। 26 मार्च से IPL-15 का आगाज होने जा रहा है। इस बार 8 की जगह 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए भिड़ती हुई नजर आएगीं।
अनसोल्ड रहे थे सुरेश रैना
बीते महीने IPL-15 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ, जिसके बाद टूर्नामेंट को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई। मेगा ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी टीम को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर खिलाड़ियों को खरीदती नजर आई। हालांकि इस दौरान कई बड़े प्लेयर्स के अनसोल्ड रहने से फैंस को काफी हैरानी भी हुई। ऐसे ही एक खिलाड़ी थे Mr. IPL के नाम से पहचाने जाने वाले सुरेश रैना।
गुजरात टाइटंस टीम में शामिल होने की चर्चाएं
IPL 15 के मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना अनसोल्ड रहे। किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनको नहीं खरीदा, जो काफी चौंकाने वाला था। नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि इस बीच अब एक बार फिर से सुरेश रैना के आईपीएल खेलने की चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि रैना आईपीएल के इस सीजन में खेलते नजर आ रहे हैं। ये टीम कोई और नहीं अपना पहला आईपीएल खेलने जा रही गुजरात टाइटंस हो सकती है।
सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल जिसमें सुरेश रैना IPL की नई टीम गुजरात टाइटंस की जर्सी में नजर आ रहे हैं। जिसके बाद से ही चर्चाएं जोरों पर हैं कि सुरेश रैना गुजरात टाइटंस टीम से जुड़ सकते हैं और इस सीजन में भी आईपीएल खेलते नजर आ सकते हैं।
सुरेश रैना के आईपीएल-15 खेलने को लेकर अटकलों का सिलसिला तब से तेज हुआ, जब जेसन रॉय ने गुजरात टाइटंस टीम को झटका देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। जी हां, इंग्लैंड के खिलाड़ी जेसन रॉय ने हाल ही में ऐलान किया कि वो आईपीएल के इस सीजन का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने लंबे समय से बायो बबल में रहने के चलते होने वाली थकावट को अपने इस फैसले की वजह बताया।
गुजरात लायंस की कप्तान रह चुके हैं रैना
जेसन रॉय के आईपीएल 2022 से नाम वापस लेती ही हर तरफ चर्चाएं होने लगी कि अब गुजरात टाइटंस उनकी जगह पर सुरेश रैना को अपनी टीम से जोड़ सकती हैं। रॉय के बाहर होने की खबर आते ही फैन्स गुजरात टाइटन्स फ्रेंचाइजी टीम से सुरेश रैना को टीम में शामिल करने की मांग करने लगे।
गुजरात टाइटन्स ने जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट पर कोई फैसला नहीं किया है। हालांकि रैना की टीम में एंट्री को लेकर फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं। जब स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स पर बैन लगाया गया था, तब आईपीएल में गुजरात लायंस नाम की टीम की एंट्री हुई थीं। तब उस टीम की कप्तानी सुरेश रैना ने ही की थी। इस बार हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस की कमान सौंपी गई हैं। हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं राशिद खान, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल जैसे बड़े प्लेयर्स इस टीम का हिस्सा हैं।
सुरेश रैना को IPL में काफी अनुभव है। वो टूर्नामेंट में अब तक 205 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए। इसमें एक शतक, 39 अर्धशतक शामिल रहे। रैना ने IPL 2020 नहीं खेलने का फैसला किया था। वहीं IPL 2021 में उनकी परफॉर्मेंस कुछ खास अच्छी नहीं रही। इस दौरान उन्होंने 12 मैच खेले और महज 17.77 की औसत 160 रन बनाए।
सुरेश रैना काफी समय से चेन्नई की टीम से जुड़े हुए थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया। वहीं मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था। ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर दांव नहीं लगाया, जिसके चलते वो अनसोल्ड रहे। हालांकि अब सुरेश रैना के आईपीएल खेलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। देखना होगा कि गुजरात टाइटंस फैंस की इस डिमांड को पूरा करती हैं या नहीं?