फुटबॉल जगत के सबसे मशहूर खिलाड़ियों में शुमार लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने बार्सिलोना क्लब (FC Barcelona) से अपना 21 साल पुराना रिश्ता खत्म कर लिया है। 30 जून को ही मेसी का इस क्लब के साथ अनुबंध खत्म हो गया था। जिसके बाद अनुबंध को आगे बढ़ाए जाने की बात भी चली लेकिन आखिरकार इस क्लब के साथ मेसी का करार खत्म हो गया।
अब लियोनल मेसी (Lionel Messi) किसी भी क्लब के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। मेसी ने इस क्लब के लिए 778 मैचों में 672 गोल दागे। साथ ही एक ही क्लब के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने को रिकार्ड भी मेसी के नाम है, जो उन्होंने बार्सिलोना के लिए खेलते हुए बनाया।
जानें क्यों नहीं हुई दूसरी डील?
30 जून को मेसी का बार्सिलोना के साथ अनुबंध खत्म हो गया। जिसके बाद इस तरह की खबरें सामने आ रही थी कि वह अपने इस स्पेनिश क्लब के साथ आधी सैलरी पर खेलेंगे। लेकिन दोनों की बीच सैलरी पर बात नहीं बन पाई और मेसी ने अलग होने का फैसला ले लिया।
बार्सिलोना क्लब की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों की कोशिशों और सहमति के बावजूद वित्तीय स्थिति के कारण नई डील नहीं हो सकी। इस वजह से दोनों का सुनहरा सफर खत्म हो गया।
13 साल की उम्र से बार्सिलोना से जुड़े थे मेसी
लियोनल मेसी इस क्लब के साथ सिर्फ 13 साल की उम्र से जुड़े थे। 4 सालों की ट्रेनिंग के बाद उन्होंने साल 2004 में बार्सिलोना के सीनियर क्लब की ओर से खेलना शुरु किया। उसके बाद से वह लगातार क्लब के साथ जुड़े रहे। मेसी ने 17 साल में बार्सिलोना के साथ 35 खिताब जीते हैं। स्पेनिश लीग में भी इनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। स्पेनिश लीग में उन्होंने 520 मैच में 474 गोल दागे हैं। हाल ही में मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम ने कोपा अमेरिका कप पर कब्जा जमाया था।
2017 में साइन किया था 4190 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट
बताते चले कि मौजूदा समय में स्पेनिश क्लब बार्सिलोना भारी वित्तीय संकट से जूझ रही है। खबरों की माने तो इस क्लब पर 1.18 बिलियन डॉलर यानी कि लगभग 8000 करोड़ रुपये का कर्ज है। मेसी ने बार्सिलोना के साथ आखिरी बार साल 2017 में 555 मिलियन यूरो यानी कि लगभग 4190 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।
उन्हें हर सीजन के 138 मिलियन यूरो यानी लगभग 1220 करोड़ रुपये मिलते थे। लेकिन अब सैलरी को लेकर दोनों ही पक्षों में बात नहीं बनी। जिसके कारण मेसी का बार्सिलोना से 21 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। वह जल्द ही किसी दूसरे क्लब के साथ जुड़ सकते हैं।