विश्व कप में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया. जिसका इनाम अब टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री को मिला है. बताया जा रहा है कि रवि शास्त्री की सैलरी में बड़ा इजाफा होने वाला है. रवि शास्त्री को हाल ही में भारतीय टीम का कोच बने रहने का फैसला लिया गया था. वो साल 2021 तक के लिए टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे.
बताया जा रहा है कि रवि शास्त्री को दोबारा कोच बनाने के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक उनकी सैलरी बढ़ाई गई है. मिली हुई जानकारी के अनुसार 57 साल के रवि शास्त्री की सैलरी में 20 प्रतिशत का इजाफा किया गया है, जिसके बाद उन्हें अब सालाना 10 करोड़ रुपये मिलेंगे.अब इसके बाद रवि शास्त्री की सैलरी भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा हो जाएगी. बीसीसीआई की ओर से इन्हें साल के 7 करोड़ रुपये दिए जाते है.
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक अब हेड कोच की सालाना सैलरी में 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी. जिसके बाद अब उनकी सैलरी 9.5 से 10 करोड़ के बीच में होगी. पहले रवि शास्त्री को एक साल में 8 करोड़ रुपये मिलते थे.
रवि शास्त्री के अलावा सपोर्ट स्टाफ की सैलरी में भी इजाफा होगा. टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण को अब करीब 3.5 करोड़ रुपये सालाना दिए जाएंगे. फील्डिंग कोच आर श्रीधर को भी इतनी ही सैलरी मिलेगी. इसके अलावा टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच के पद पर अब विक्रम राठौड़ को चुना गया है, जिनकी सैलरी 2.5 से 3 करोड़ रुपये के बीच होगी.
बता दें कि इस बार विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी, जिसके बाद से ये अटकलें लगाई जा रही थी कि रवि शास्त्री को टीम के मुख्य कोच से हटाया जा सकता है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं, कपिल देव के नेतृत्व वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने रवि शास्त्री को दोबारा टीम इंडिया का कोच चुना. 2021 टी-20 विश्व कप तक वो ही टीम इंडिया के कोच रहेंगे.
हाल ही में टीम इंडिया ने रवि शास्त्री के नेतृत्व में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों सीरीज में टीम इंडिया ने अपना कब्जा जमा लिया. रवि शास्त्री फिलहाल टीम के युवाओं को अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए तैयार करने में जुटे हुए है.