भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज पर टीम इंडिया अपना कब्जा जमाती हुई नजर आ रही है। आज सोमवार को मैच का तीसरा दिन है और टीम इंडिया जीत से कुछ विकेट ही दूर रह गई। भारतीय टीम भले ही सीरीज पर अपना कब्जा जमाती हुई नजर आ रही हो, लेकिन पूर्व कैप्टन विराट कोहली के लिए ये सीरीज कुछ खास अच्छी नहीं रही। पिछले ढाई सालों से शतक का इंतेजार कर रहे विराट कोहली का बल्ला इस सीरीज में भी शांत ही रहा। वो दोनों मुकाबलों में सस्ते में आउट होकर ही पवेलियन लौट गए।
टेस्ट एवरेज 50 के नीचे आई
आउट ऑफ फ्रॉर्म चल रहे विराट कोहली को अपने इस परफॉर्मेंस का अब बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में केवल 7 रन कम बनाने की वजह से विराट का औसत टेस्ट में 50 के भी नीचे आ गया। ऐसा कोहली के बाद पिछले 6 सालों में पहली बार हुआ है, जब उनका टेस्ट औसत 50 के नीचे आया।
नहीं खेल पा रहे बड़ी पारी
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले ढाई सालों से शतक नहीं लगाया। बावजूद इसके तीनों फॉर्मेट में उनका औसत 50 के ऊपर ही रहा। लेकिन अब अपने करियर के 101वें टेस्ट मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेलने के चलते उनको ये बड़ा नुकसान हुआ। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे इस दूसरे ट्सेट मुकाबले में विराट ने पहली पारी में 23 तो वहीं दूसरी पार्टी में 13 रन ही बनाए। उनका औसत 50 से ऊपर बना रहे, इसके लिए विराट कोहली को दूसरे टेस्ट में 43 रन बनाने की जरूरत थी। लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। विराट इससे 7 रन दूर रह गए, जिसके चलते उनका टेस्ट औसत 50 से नीचे आया।
टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन विराट कोहली ने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 235 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके बाद उनका टेस्ट क्रिकेट में औसत 50 के ऊपर चला गया था। इसके बाद 2017 से लगातार उनका औसत 50 से ऊपर रहा।
विराट कोहली का मौजूदा टेस्ट औसत 49.96 का है। उन्होंने अपने करियर में 101 टेस्ट मैच खेल लिए है, जिसकी 171 पारियों में विराट ने कुल 8043 रन बनाए है। विराट ने टेस्ट में 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही उन्होंने 7 डबल सेंचुरी भी जड़ी। वैसे दोनों फॉर्मेट वनडे और टी-20 में विराट कोहली का औसत 50 से ज्यादा है। वनडे में उन्होंने अब तक 58.07 और टी-20 में 51.5 के औसत से रन बनाए हैं।
ढाई साल से शतक के इंतेजार में फैंस
अब हर किसी को इंतेजार है तो विराट के करियर की 71वीं सेंचुरी का। ढाई साल से विराट कोहली ने शतक नहीं लगाया। उनके बल्ले से आखिरी बार सेंचुरी साल 2019 में जड़ी गई थी, जब उन्होने बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच खेलते हुए ये कारमाना किया था। इसके बाद से अब तक विराट इंटनेशनल क्रिकेट में 73 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन शतक बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। जिसका मतलब है कि वो लगातार बड़ी पारियां खेलने से चूक रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि विराट कब उनकी पुरानी फॉर्म में लौटते हैं और उनका बल्ला एक बार फिर से गरजता है।