टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज अपना 31 साल के हो गए है. विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. ना सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी लोग उनको बहुत पंसद करते हैं. विराट कोहली अपना 31वां जन्मदिन पत्नी अनुष्का के साथ मना रहे है. उनके इस खास दिन पर करोड़ो लोग उन्हें विश कर रहे है. विराट ने अपने जन्मदिन पर फैन्स के लिए एक बेहद ही खास लेटर शेयर किया है. विराट कोहली का ये लेटर 16 साल पुराना है. जब वो 15 साल के थे तो उन्होनें खुद को एक लेटर लिखा था. जिसे उन्होनें आज अपने फैन्स के साथ शेयर किया है.
बर्थडे पर विराट ने 16 साल पुराना लेटर किया शेयर
15 साल के विराट ने इस लेटर में लिखा है- हाय चीकू, सबसे पहले तुम्हें जन्मदिन की बधाई. मुझे पता है कि भविष्य को लेकर तुम्हारे मन में बहुत सारे सवाल चल रहे होंगे जो तुम मुझसे पूछना चाहते हो. लेकिन मुझे माफ करना आज मैं तुम्हारे ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं दे पाऊंगा. क्योंकि जब किसी को ये पता नहीं होता कि भविष्य में आपके लिए क्या छिपा है, तो आपको हर सरप्राइज बेहद ही प्यारा लगता है. हर चुनौती रोमांच पैदा करती है और हर निराशा आपको एक सबक सिखाती है. आज तुम्हें इन सब चीजों का एहसास नहीं होगा, लेकिन मंजिल से ज्यादा खास सफर होता है. ये सफर सुपर है.
लेटर में आगे लिखा है- विराट तुम्हारे लिए जिंदगी ने बहुत कुछ बड़ा सोच रखा है. लेकिन इसके लिए तुम्हें रास्ते में आने वाले हर मौके के लिए तैयार रहना होगा. उस मौके को पकड़ना होगा. आसानी से मिलने वाली चीजों को कभी मत लेना. ऐसा करने पर तुम फेल भी हो जाओगे, जैसे हर कोई होता है. लेकिन खुद से एक वादा करों कि तुम कभी भी उठना नहीं भूलोगे. अगर पहली बार में तुम्हें कोई चीज नहीं मिलती है तो तुम उसके लिए दोबारा कोशिश करोगे. कई लोग तुम्हें प्यार भी करेंगे और कई लोग ऐसे होंगे जो तुम्हें जानते नहीं होंगे. उनकी चिंता कभी मत करना. हमेशा खुद पर भरोसा करना.
15 साल के विराट ने लेटर में आगे लिखा- ‘मैं जानता हूं कि तुम उन जूतों के बारे में सोच रहे हो जो पापा ने तुम्हें गिफ्ट नहीं किए. लेकिन ये पापा की एक झप्पी के आगे कुछ भी नहीं है, जो उन्होनें आज सुबह तुम्हें दी हैं. या फिर जो जोक उन्होनें तुम्हारी हाइट को लेकर सुनाया है. इससे ही मुस्कुराओ. मैं जानता हूं कि वो कई बार सख्त हो जाते हैं. पर ऐसा इसलिए हैं क्योंकि वो तुम्हारे लिए बेस्ट चाहते हैं. तुम ऐसा लगता है कि हमारे पैरेंट्स कई बार हमें नहीं समझते हैं. लेकिन हमेशा ये ध्यान रखना कि एक हमारा परिवार ही है जो हमें बिना शर्त के बहुत प्यार करता है. तुम भी उनको प्यार करो, उनका सम्मान करो और उनके साथ वक्त बिताओ.
पापा को बता दों कि तुम उनसे कितना प्यार करते हो. उन्हें बार-बार ये बताओ. आखिर में बस ये कहूंगा कि अपने दिल की सुनो और अपने सपनों की ओर भागो. दुनिया को ये दिखाओं की कैसे बड़े सपने देखने से बड़ा अंतर होता है. तुम अभी जो हो वही रहना और हां पराठों के बारे में सोचों. आने वाले सालों में ये लग्जरी बन जाएंगे. अपना हर दिन को सुपर बनाओ.