गुरुवार को भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ी हलचल देखने को मिली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अचानक शाम को ऐलान कर दिया कि वो टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी से पीछे हट रहे हैं। वर्ल्ड कप के बाद अब विराट टी-20 के कप्तान नहीं रहेंगे। कोहली ने ऐसा करने के पीछे की वजह वर्कलोड को बताया। उन्होंने कहा कि वो एक बल्लेबाज के तौर पर टीम से जुड़े रहेंगे। उनके हटने के बाद कौन टी-20 की जिम्मेदारी संभालेगा, इसको लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। हालांकि सबसे आगे इस लिस्ट में तो रोहित शर्मा का ही नाम बना हुआ है।
वनडे-टेस्ट के कप्तान रहेंगे विराट
वहीं भले ही विराट ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया हो, लेकिन वनडे और टेस्ट की कमान अभी भी उनके हाथों में ही रहेगीं। वैसे तो कोहली की कैंप्टसी छोड़ने की चर्चाएं बीते कुछ दिनों से चल ही रही थीं, लेकिन खबरें ऐसी थीं कि विराट लिमिटेड ओवर फॉर्मेट यानी वनडे और टी-20 दोनों की कप्तानी छोड़ेंगे। वहीं विराट ने सिर्फ अभी टी-20 फॉर्मेट की कैंप्टसी से ही पीछे हटने का फैसला लिया।
वनडे की कप्तानी भी है खतरे में?
हालांकि चर्चाएं ऐसी भी चल रही है कि टी-20 के बाद विराट के हाथों से वनडे की कप्तानी भी जा सकती है। 2023 में वर्ल्ड कप खेला जाना है, तब तक विराट कोहली वनडे के कप्तान बने रहेंगे या नहीं, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स ऐसी सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि अगर विराट की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं होती, तो कोहली को 50 ओवर में भी 2023 वनडे वर्ल्ड कप में कोहली को एक बल्लेबाज के तौर पर उतरना पड़ सकता है।
इसके अलावा भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी वनडे की कप्तानी को लेकर एक बड़ी बात कही। गावस्कर ने बातों बातों में आशंका जाहिर की कि विराट की वनडे कप्तानी खतरे में है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने लिखा कि वो वनडे और टेस्ट की कप्तानी जारी रखना चाहते हैं, लेकिन अब उनकी वनडे कप्तानी पर सेलेक्टर फैसला लेंगे। टेस्ट में उनकी कप्तानी पर कोई सवाल नहीं। देखने वाली बात ये होगी कि वनडे कप्तानी में बदलाव होगा या नहीं।
ड्रेसिंग रूम में विराट को लेकर गड़बड़?
वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बात निकलकर सामने आ रही है कि ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली को पूर्ण समर्थन हासिल नहीं है। एक पूर्व खिलाड़ी ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि विराट के साथ संवाद भी एक समस्या है। धोनी का कमरा चौबीस घंटे खुला रहता था और खिलाड़ी अंदर जा सकता था। इसके अलावा ये भी एक शिकायत सामने आ रही है कि कोहली मुश्किल वक्त में खिलाड़ी को बीच में ही छोड़ देते हैं।
रोहित को उपकप्तानी से हटाने चाह रहे थे विराट?
इसके अलावा एक और रिपोर्ट है, जिसमें बताया जा रहा है कि विराट कोहली रोहित को उपकप्तानी से हटाना चाह रहे थे। वो सेलेक्टर्स के पास एक प्रस्ताव लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने रोहित को उपकप्तानी से हटाकर वनडे में केएल राहुल और टी-20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत को ये जिम्मेदारी देने की बात कही थी। रिपोर्ट के मुताबिक BCCI कोहली के इस प्रस्ताव से नाराज भी हुआ था।