टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली करोड़ो लोगों के दिलों में बसते है. दुनिया भर में करोड़ो लोग उनको चाहते हैं. मैदान पर तो विराट अक्सर अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आए है, लेकिन अब मैदान से बाहर भी कप्तान कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर विराट कोहली सबसे ज्यादा फॉलो करने वाले इंडियन बन गए है.
इंस्टाग्राम पर हुए 50 मिलियन फॉलोअर्स
जी हां, हाल ही में विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन यानि 5 करोड़ फॉलोअर्स पूरे हो चुके हैं. तमाम दिग्गजों को पछाड़कर विराट इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय बन गए है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली अक्सर ही एक्टिव रहते है. वो अक्सर ही क्रिकेट, अपने काम और निजी जिंदगी से जुड़ी चीजें फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.
इंस्टाग्राम पर विराट अब तक 932 पोस्ट कर चुके है और साथ ही वो 480 लोगों को फॉलो कर रहे है. 5 करोड़ फॉलोअर्स पूरे होने पर विराट कोहली ने एक वीडियो भी पोस्ट की. जिसमें उन्होनें प्यार और साथ देने के लिए फैन्स को धन्यवाद कहा.
दूसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा
बता दें कि विराट कोहली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को पछाड़कर इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पहले भारतीय बने. प्रियंका के इंस्टाग्राम पर 4.99 करोड़ फॉलोअर्स है, जबकि तीसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण हैं, जिनके फॉलोअर्स 4.41 करोड़ है. वहीं इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंडियन की लिस्ट में चौथे नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है, उनको इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 3.45 करोड़ लोग फॉलो कर रहे है.
सोशल मीडिया पर 100 से ज्यादा मिलियन फॉलोअर्स
वहीं अगर तीनों बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर विराट कोहली के फॉलोअर्स देखें तो ये 100 मिलियन से ज्यादा पहुंच चुके है. जहां इंस्टाग्राम पर विराट कोहली को 50 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं, तो वहीं फेसबुक पर उनको 37 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. इसके अलावा ट्विटर पर विराट कोहली के 33.7 मिलियन फॉलोअर्स है. इन तीनों प्लेटफॉर्म को मिलाकर विराट कोहली के कुल फॉलोअर्स 120 मिलियन यानि 12 करोड़ के करीब पहुंच गए है.
नंबर-1 पर रोनाल्डो
बात अगर दुनिया की करें तो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो करने वाली लिस्ट में सबसे टॉप पर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियान रोनाल्डो है. उनके इंस्टाग्राम पर कुल 20 करोड़ फॉलोअर है. वहीं इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे है, जिनको 175 मिलियन लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे है. तीसरे नंबर पर हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन के 1.72 करोड़ फॉलोअर्स है.