खबरे आ रही हैं कि टीम इंडिया में जल्द ही एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट यानी टी-20 और वनडे की कप्तानी से विराट कोहली हट सकते हैं और उनकी जगह पर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी जाएगी। खबर सामने आते ही क्रिकेट के फैंस में इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।
विराट की कैप्टेंसी छोड़ने की अटकलें
भारतीय क्रिकेट टीम में वैसे तो स्प्लिट कैप्टेंसी की मांग पहले से ही उठ रही है। अब खबरें है कि विराट कोहली खुद ही टी-20 और वनडे की कप्तानी छोड़ सकते हैं, जबकि टेस्ट की कमान उनके हाथों में ही रहेगी। वैसे तो विराट कोहली एक बढ़िया कप्तान है और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। टेस्ट क्रिकेट में विराट बेस्ट कप्तान बन चुके हैं। वहीं लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भी टीम इंडिया टॉप-3 टीमों में शामिल है, लेकिन समस्या यही है कि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई, जिसके चलते कई लोग उन्हें लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की कप्तानी से हटाने की मांग करते नजर आते हैं।
अब सवाल ये उठ रहा है कि अचानक ऐसा क्या हो गया, जिसके चलते विराट सीमित ओवर की कप्तानी से हटना चाह रहे हैं?
क्या ये है वजह?
इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है विराट कोहली पर वर्कलोड। दरअसल, विराट पर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी का बोझ बना हुआ है। BCCI विराट पर से वर्कलोड कम करने की लगातार कोशिश करता रहता है। रिपोर्ट्स की मानें तो बीते कुछ महीनों से चल रही बातचीत में विराट अपनी बल्लेबाजी को लेकर परेशानी में हैं। बल्लेबाज के तौर पर विराट अपनी पुरानी लय में वापस आना चाह रहे हैं। टीम इंडिया को अगले 2 सालों में टी-20 और वनडे दोनों वर्ल्ड कप खेलने हैं, जिसमें उनका एक बहुत बड़ा रोल होगा। विराट की कप्तानी से हटने की यही सब वजहें मानी जा रही हैं।
खबरों के मुताबिक विराट ने महसूस किया कि तीनों फॉर्मेंट में जो कप्तानी का जिम्मा उन पर है, उससे उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हो रही है। विराट अभी 32 के हैं और उनकी फिटनेस को ध्यान में रखकर कहा जा सकता है कि वो 5-6 और आसानी से टॉप क्रिकेट खेलने में सक्षम हैं। ऐसे में रोहित अगर व्हाइट बॉल फॉर्मेंट की कप्तानी करेंगे, तो इससे कोहली टेस्ट में टीम इंडिया को लीड करना जारी रखेंगे और अपनी बल्लेबाजी पर भी ज्यादा फोकस कर सकेंगे।
…तो रोहित ही हैं बेस्ट ऑप्शन?
कोहली हटते हैं, तो रोहित एक कप्तान के तौर पर बेस्ट ऑप्शन हैं। इस वक्त रोहित शर्मा का प्रदर्शन हर फॉर्मेट में अच्छा है। वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पांच बार ट्रॉफी दिला चुके हैं। खैर, ये खबरें कितनी सही साबित होगी या नहीं और अगर सच होती भी हैं, तो भी इस स्प्लिट कैप्टेंसी का भारत को कितना फायदा मिलेगा… ये तो आगे आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।