टीम इंडिया के
कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ समय से शांत था। वो अपनी पुरानी वाली फॉर्म
में नजर नहीं आ रहे थे। लेकिन एक बार फिर से विराट अपनी लय में दिख रहे है।
इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दोनों टी-20 मैच में कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा।
टी-20 में भी टॉप 5 में एंट्री
मंगलवार को
तीसरे टी-20 में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन फिर भी
कोहली की बल्लेबाजी की काफी तारीफ हो रही है। मैच में विराट ने 77 रनों की दमदार
पारी खेली और अंत तक नाबाद बने रहे। वहीं इससे पहले दूसरे टी-20 मुकाबले में भी
विराट ने नाबाद 73 रन बनाए थे और टीम को जीत हासिल भी कराई थीं।
लगातार दो टी-20
मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब विराट कोहली को काफी फायदा मिला है। उनकी
टी-20 रैंकिंग में सुधार आया। ICC ने जो ताजा रैंकिंग जारी की उसमें
विराट एक पायदान ऊपर पहुंचकर पांचवें नंबर पर आ गए हैं। उनको 47 रेटिंग प्वाइंट्स
का फायदा पहुंचा और अब विराट के 744 अंक हो गए।
तीनों फॉर्मेट में टॉप 5 में विराट
वहीं विराट
टेस्ट रैंकिंग में भी पांचवें नंबर पर है। बात अगर वनडे की करें तो उसमें उन्होनें
बादशाहत कायम की हुई है। वनडे रैंकिंग में विराट पहले नंबर पर हैं। टी-20 रैंकिंग
में पांचवें नंबर पर पहुंचने के बाद विराट ने एक नया कारनामा कर दिया। वो दुनिया
के ऐसे इकलौते बल्लेबाज है, जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में
टॉप-5 में शामिल हैं।
राहुल को हुआ नुकसान
वहीं इंग्लैंड
के खिलाफ अब तक की सीरीज में केएल राहुल का बल्ला चल नहीं पाया। वो पिछले दो मैच
में जीरो पर आउट हुए, जिसका उन्हें खामियाजा भी उठाना
पड़ा। इसकी वजह से केएल राहुल टी-20 रैंकिंग में एक पायदान नीचे घिसककर चौथे नंबर
पर आ गए है। टी-20 रैंकिंग में फिलहाल इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान पहले नंबर
पर हैं। वहीं दूसरे पायदान पर एरॉन फिंच और तीसरे पर बाबर आजम हैं।
भारत-इंग्लैंड
के बीच खेले तीसरे टी-20 मैच में जोस बटलर ने 83 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी और
अपनी टीम को जीत भी दिलाई। इससे अब उनकी रैंकिंग में 5 स्थान का फायदा पहुंचा।
बटलर 19वें नंबर पर आ गए।
अब बात वनडे
रैंकिंग की करते हैं। विराट कोहली इसमें पहले नंबर पर बने हुए हैं। इसके अलावा
दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा और तीसरे पर बाबर आजम ने अपना कब्जा जमाया हुआ है।
टेस्ट में केन विलियनसन ने बादशाहत हासिल की हुई हैं। टेस्ट रैंकिंग में विराट
पांचवें नंबर पर हैं।