वनडे सीरीज के बाद अब भारत ने वेस्टइंडीज के अगेंस्ट्स टी-20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम 8 रनों से जीत ली। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली।
हालांकि टीम इंडिया का मिशन वेस्टइंडीज अभी पूरा नहीं हुआ। भारतीय टीम ने जिस तरह वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्विप किया, अब वो चाहेगी कि उस तरह टी-20 सीरीज में करें। इसके लिए टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी-20 मुकाबला 20 फरवरी यानी रविवार को खेलना है।
हालांकि इस मैच में पहले ऐसी खबर आई है, जो भारतीय टीम के फैंस को थोड़ा मायूस कर सकती हैं। दरअसल, विराट कोहली और ऋषभ पंत तीसरा टी-20 मैच खेलते नजर नहीं आएंगे। दरअसल, BCCI ने पूर्व कैप्टन विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बायो बबल से ब्रेक देने का फैसला किया।
रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम के बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया गया। पंत और कोहली श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 का भी हिस्सा नहीं होंगे।
बता दें कि वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और दो मुकाबले की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कोहली टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए उन्हें ब्रेक दिया गया है। टेस्ट सीरीज का आगाज 4 मार्च से होना है। 4 मार्च को पहला टेस्ट मोहाली में खेला जाएगा, जो कोहली के लिए बेहद ही खास होने वाला है। दरअसल, ये विराट के करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला होगा। वहीं 12 मार्च से बेंगलुरू में भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच होगा, जो डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होगा।
वैसे बीते दिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में विराट और पंत दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा। दोनों खिलाड़ियों ने 52-52 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 187 रन बनाने में कामयाब हुई। कोहली ने 41 गेंदों में सात चौके और एक छक्का जड़ते हुए 52 रन बनाए, तो वहीं पंत ने सिर्फ 28 गेंदों में ये काम किया। वेंकटेश अय्यर ने इस मैच में 33 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया अपना स्कोर डिफेंड करने में कामयाब हुई और इस मुकाबले को 8 रनों से जीत लिया।