भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 317 रनों से बेहतरीन जीत हासिल की। आर अश्विन मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। अब 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
सीरीज का अगला मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम (Sardar Patel stadium Ahmedabad) में खेला जाने वाला है। जो कि इस सीरीज का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा लेकिन उससे पहले भारत की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है। बताया जा रहा है कि तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बाहर हो सकते हैं। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कोहली पर बैन की मांग भी की है।
जानें क्या है पूरा मामला?
चेपक में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत का जलवा रहा। लेकिन उस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की मैदानी अंपायर नितिन मेनन से बहस हो गई। जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच में अक्षर पटेल की एक गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के खिलाफ जोरदार अपील हुई लेकिन अंपायर मेनन ने उन्हें नॉटआउट दिया।
जिसके बाद विराट कोहली ने DRS का इस्तेमाल किया। DRS में साफ दिखा कि गेंद विकेट पर लग रही थी, लेकिन अंपायर कॉल के चलते इंग्लिश कप्तान जो रुट को जीवनदान मिल गया।
फील्ड अंपायर के इस फैसले पर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli clash with Nitin Menon) काफी नाराज दिखे। थर्ड अंपायर का फैसला आने के बाद विराट ऑनफील्ड अंपायर मेनन के पास पहुंच गए और दोनों के बीच बहस होने लगी। इस मामले पर अब तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
ऐसी हरकतों के लिए देना चाहिए रेड कार्ड
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड (David Llyod) ने इस मामले को लेकर विराट कोहली पर एक मैच में बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसी घटना किसी और खेल में होती तो कोहली को मैदान से बाहर भेज दिया जाता। लॉयड ने कहा कि ऐसी हरकतों के खिलाफ रेड कार्ड देना चाहिए और कोहली के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होनी चाहिए।
कोहली के खाते में पहले से ही 2 डिमेरिट प्वाइंट
बता दें, ICC के प्रावधानों के अनुसार विराट कोहली को अंपयार से उलझना महंगा पड़ सकता है। ICC Code of Conduct के तहत अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने या बहस करने पर लेवल 1 या फिर 2 के चार्ज लग सकते है। इसके लिए खिलाड़ी के खाते में एक से चार डिमेरिट प्वॉइंट्स जुड़ सकते हैं।
वहीं, 24 महीने के अंदर अगर किसी खिलाड़ी के खाते में चार डिमेरिट प्वॉइंट्स जुड़ जाते हैं, तो उसको एक टेस्ट, या दो वनडे या दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों का बैन झेलना पड़ सकता है। कोहली के नाम पहले ही दो डिमेरिट प्वाइंट जुड़े हुए हैं। ऐसे में इस मामले को लेकर ICC की ओर से कार्रवाई की जाती है तो कोहली अगले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।