भारत और इंग्लैंड की बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मैच खत्म हो चुके हैं। भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। इस सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जो कि डे-नाइट टेस्ट था लेकिन यह मैच 2 दिनों में ही खत्म हो गया।
इस पिच पर 2 दिन में कुल 30 विकेट गिरे, जिनमें से स्पीनर्स ने 28 विकेट चटकाए। जिसके बाद अब पिच को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ-साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी इस पिच पर सवाल उठाए है।
युवराज सिंह ने उठाए सवाल
युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘सिर्फ दो दिन में खत्म नहीं पता कि ये टेस्ट क्रिकेट के लिए सही है। अगर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ऐसी पिचों पर गेंदबाजी करते तो उनके 1000 और 800 विकेट होते। जीत मुबारक टीम इंडिया…अक्षर पटेल शानदार गेंदबाजी…अश्विन और इशांत शर्मा को भी बधाई।‘
हरभजन ने दी प्रतिक्रिया
हरभजन सिंह ने भी ट्वीट करते हुए कहा, वैसे तो पिच दोनों टीमों के लिए बराबर थी लेकिन दो दिन में टेस्ट खत्म होना सही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘इतना बड़ा स्टेडियम बनाया गया है और पिच खराब है। सिर्फ पांच सेशन में 30 विकेट गिर गए, ये गलत है। दो दिन में मैच खत्म होना मतलब कुछ तो दिक्कत है।‘
जानें केविन पीटरसन ने क्या कहा?
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन भी पिच से नाखुश नजर आए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘एक मैच के लिए ऐसा विकेट ठीक है जहां बल्लेबाज के कौशल और तकनीक का टेस्ट होता है। लेकिन मैं इस तरह का विकेट और नहीं देखना चाहता और मुझे लगता है कि सारे खिलाड़ी भी नहीं चाहते। बहुत अच्छे, इंडिया।‘
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिए सुझाव
वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी नरेद्र मोदी स्टेडियम के पिच को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘अगर हमें इसी तरह की पिच देखने को मिलेंगी तो मेरे पास इस पर खेलने का एक आइडिया है। टीमों को दो की जगह मैच में तीन पारियां देनी चाहिए।‘
वॉन ने इसे लेकर लिखा कि मैच तो एंटरटेनिंग रहा लेकिन ईमानदारी से कहूं ता ये पांच दिन लायक पिच नहीं थी। दूसरे दिन गेंदबाजों की तो जैसे लॉटरी ही निकल गई। इसके लिए उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का जिक्र किया। जिन्होंने पहली पारी में भारत के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने लिखा कि भारतीय बल्लेबाज यॉर्कशायर के स्पिनर्स को नहीं खेल पाए।